LIVE: तबाही मचाने को तैयार तूफान Montha, IMD की चेतावनी, छठ पर भी होगी बारिश?

4 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 08:34 IST

Cyclone Montha: साइक्लोन मोंथा का खतरा बढ़ते जा रहा है. जल्द ही यह पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देगा. अगले 24 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश होनी की संभावना है. हालांकि, यह तटीय इलाकों से काफी दूर है, लेकिन इसका असर दिखना शुरू हो गया है. कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जानना जरूरी है कि क्या इसका असर छठ पूजा पर भी हो सकता है?

 तबाही मचाने को तैयार तूफान Montha, IMD की चेतावनी, छठ पर भी होगी बारिश?साइक्लोन मोंथा के बारे में अब तक का अपडेट.

Cyclone Montha Latest Update: इस सीजन का पहला चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) बंगाल की खाड़ी में डेवलप हुआ है. यह मंगलवार देर रात 90-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तूफानी हवाओं के साथ तटीय राज्यों खासकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश से टकराने सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि मोंथा रविवार देर रात आंध्र के काकीनाडा से लगभग 830 किलोमीटर और ओडिशा के गोपालपुर से 930 किलोमीटर दूर था. Cyclone Tracker वेबसाइट जूम डॉट अर्थ (Zoom.earth) के मुताबिक यह साइक्लोन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ तटीय इलाके की ओर बढ़ रहा है.

ओडिशा ने चक्रवात से पहले संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाला, एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की टीमें तैनात कीं

ओडिशा सरकार ने रविवार को संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. आठ जिलों में आपदा प्रतिक्रिया दलों की 128 टीमें तैनात कर दीं. आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में एक गहरे दबाव के क्षेत्र के मजबूत होने के साथ अगली सुबह तक एक चक्रवाती तूफान के बनने का अनुमान लगाया है. हालांकि, यह चक्रवात ओडिशा के मलकानगिरी से लगभग 200 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास दस्तक देगा, लेकिन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि इस आने वाली आपदा से पूर्वी राज्य के 15 जिले में अलर्ट जारी किया.

गोदावरी और कृष्णा नदियों में नौका विहार बंद, नौका विहार स्थगित

मोंथा चक्रवात की चेतावनी के बाद अधिकारियों ने एलुरु, कृष्णा और पश्चिम गोदावरी जिलों में समुद्र तटों को बंद कर दिया और नौका विहार गतिविधियों को भी स्थगित कर दिया. पुलिस ने रविवार को चौकियां तैनात कर दीं और लोगों को समुद्र तटों पर जाने से रोक दिया है. एलुरु के जिला कलेक्टर के. वेत्री सेल्वी और पुलिस अधीक्षक के. प्रताप शिव किशोर ने स्थिति की समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को पुराने और क्षतिग्रस्त घरों में रहने वाले निवासियों को बाहर निकालने के निर्देश दिए.

आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद और समंदर जाने पर भी प्रतिबंध

मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, अल्लूरी ऐथाराम राजू, अनकपल्ली, विशाखापत्तनम, काकीनाडा, पूर्वी गोदावरी, एलुरु, कोनासीमा, एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा और बापटला जिलों के लिए मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तटीय आंध्र के निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता ने रविवार को ताडेपल्ली स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की. अनिता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जिन जिलों में संचार व्यवस्था प्रभावित या क्षतिग्रस्त होने की संभावना है, वहां सैटेलाइट फोन भेज दिए गए हैं.

साइक्लोन मोंथा, जितने रफ्तार से तटीय इलाकों में बढ़ रहा है, लोगों को छठ महापर्व पर बारिश होने का डर सताते जा रहा है. मौसम विभाग ने अभी तक बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान नहीं जारी किया है. इन दो राज्यों में छठ पूजा मुख्य रूप से मनाया जाता है. हालांकि, अन्य राज्यों में बिहारी और पूर्वांचली समुदाय छठ पूजा काफी हर्षोल्लास से मनाते हैं. चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) अगले 24 घंटों तटीय इलाकों से टकरा सकता है. तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. इन इलाकों में बारिश की वजह से आज का संध्या अर्घ्य या फिर अगले दिन की सुबह के अर्घ्य प्रभावित होने की संभावना है.

साइक्लोन मोथा का रूट. (आईएमडी)

110 की रफ्तार से आ रहा तूफान

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मोंथा के सक्रिय होने के कारण ओडिशा में डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 28 अक्टूबर को इसके आंध्र प्रदेश तट के पास पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह भीषण चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर को तटीय इलाकों से टकराने से पहले और तीव्र हो सकता है. 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तट पर 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. चक्रवात के नज़दीक आने के साथ ही, मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 27, 2025, 06:08 IST

homenation

LIVE: तबाही मचाने को तैयार तूफान Montha, IMD की चेतावनी, छठ पर भी होगी बारिश?

Read Full Article at Source