LIVE : कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार, राहुल ने PM मोदी से की मदद की मांग

3 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Live: कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मदद की मांग

Live Updates: पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब का कहर देखने को मिल रहा है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राहुल गांधी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की मांग की है.

News18Hindi| September 03, 2025, 09:50 IST

बारिश की वजह से पंजाब में बाढ़ की स्थिति और खराब होती जा रही है.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब का कहर देखने को मिल रहा है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. भगवंत मान सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है. वहीं दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है. यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे दिल्ली और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. राहुल गांधी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की मांग की है.

दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपने सीएम आवास पर एक बार फिर जनसुनवाई की. पिछले महीने 20 को जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. इस बार महिला पुलिस अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि महिला शिकायतकर्ताओं को आसानी हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

उधर बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कह जाने के मामले पर बीजेपी लगातार ही कांग्रेस पर खूब हमलावर है. इस कड़ी में कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय बिधान भवन पर BJP नेताओं ने विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर दी. इसमें में बीजेपी राकेश सिंह सहित कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

अधिक पढ़ें ...

September 3, 2025, 09:41 (IST)

पहाड़ से मैदान तक बाढ़ की विभिषिका, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मदद की मांग

राहुल गांधी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है. हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए – और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए.’

September 3, 2025, 09:27 (IST)

DMF फंड के गबन मामले में ईडी का एक्शन, छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में ज़िला खनिज न्यास निधि (District Mineral Foundation Trust – DMF) फंड के गबन मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी की रायपुर इकाई ने राज्य भर में ठेकेदारों, सप्लायरों और बिचौलियों के 18 ठिकानों पर एक साथ सर्च और जब्ती अभियान चलाया. एजेंसी को आरोपों के तहत जानकारी मिली है कि डीएमएफ फंड की भारी-भरकम राशि का दुरुपयोग किया गया और इसे छत्तीसगढ़ बीज निगम के जरिए हेरफेर कर ग़लत तरीके से इस्तेमाल किया गया.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने सुबह से ही कई ठिकानों पर दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी अहम जानकारियाँ खंगालनी शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अब तक सामने आए सबसे बड़े डीएमएफ फंड घोटाले से जुड़ी है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

September 3, 2025, 09:01 (IST)

सीएम रेखा गुप्ता ने आज फिर की जनसुनवाई, बदला-बदला दिखा नजारा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपनी साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं. पिछले महीने 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान उनपर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. गुजरात से आए 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई साकरिया ने मुख्यमंत्री पर हमला किया था. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हमले के बाद भी जनता से सीधे संवाद का संकल्प दोहराया है और आज की जनसुनवाई को लेकर कहा, ‘ऐसे कायरतापूर्ण हमले हमारे जनसेवा के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते.’

Read Full Article at Source