राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज अपना शताब्दी समारोह मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में विशेष कार्यक्रम में आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां उन्होंने आरएसएस के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित करने वाला एक विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने इस शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए संघ के योगदान को याद किया.
उधर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चीन के राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अवसर पर चीनी नेतृत्व और जनता को शुभकामनाएं दीं. जयशंकर ने चीनी समकक्ष वांग यी और चीनी जनता के लिए अपने संदेश में कहा, ‘चीन के राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अवसर पर वांग यी और चीन की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे आपसी संबंधों को स्थिर करने और पुनर्निर्मित करने के कार्य को आगे बढ़ाने की आशा है.’
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल छिंदवाड़ा ज़िले में अज्ञात बीमारी की वजह से किडनी फेल होने से सात बच्चों की मौत की खबर है. बच्चों को सर्दी, ज़ुखाम, बुखार का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. बच्चों को बुखार आने के बाद पेशाब आना बंद हो रहा है. प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर ने कोल्ड्रिफ़ और नेक्स्ट्रो डीएस कफ़ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है.
October 1, 2025 13:33 IST
दशहरा पर रावण दहन के लिए ग्रीन पटाखों की मांग, CTI ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
दिल्ली में 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बीच चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर रावण दहन के दौरान ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है.
सीटीआई ने कहा कि दिल्ली में 22 सितंबर से शुरू हुई रामलीलाएं 3 अक्टूबर तक चलेंगी. दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को जलाने की सदियों पुरानी परंपरा है.
October 1, 2025 12:17 IST
'ये तो भिवंडी है, यहां मराठी की क्या ज़रूरत...' अबू आजमी के बयान पर भड़की MNS
महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी भाषा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. मंगलवार को ठाणे जिले के भिवंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आसिम आज़मी ने ऐसा बयान दिया जिसने विवाद को जन्म दे दिया.
दरअसल, पत्रकारों के सवाल का जवाब देने से पहले जब उनसे मराठी में बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा, ‘ये तो भिवंडी है, यहां मराठी की क्या ज़रूरत है?’
आज़मी के इस बयान पर स्थानीय राजनीतिक दलों और मराठी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. विरोधियों ने इसे मराठी भाषा का अपमान बताया और आज़मी से माफी की मांग की है.
October 1, 2025 11:58 IST
संघ का भाव एक ही रहा राष्ट्र प्रथम... RSS के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘संघ जबसे अस्तित्व में आया, देश की प्राथमिकता ही उसकी अपनी प्राथमिकता रही है. जिस कालखंड में जो बड़ी चुनौती देश के सामने आई, उसमें संघ ने खुद को झोंक दिया. आजादी की लड़ाई के समय देखें, जेल तक गए. 1942 में जब चिमूर में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन हुआ, अनेक स्वंयसेवकों को भीषण अत्याचार का सामना करना पड़ा. संघ ने कितने ही बलिदान दिए, भाव एक ही रहा राष्ट्र प्रथम…’
October 1, 2025 11:47 IST
संघ मल्टीप्लाई होता रहा, कभी डिवीजन नहीं हुआ... पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शताब्दी समारोह में कहा, ‘संघ ने इस देश के हर क्षेत्र हर आयाम को स्पर्ष किया है. ये अविरल तप का फल है, राष्ट्र प्रवाह प्रबल है. जिस तरह नदी कई धाराओं में प्रकट करती है, संघ की यात्रा भी ऐसी ही है. संघ निरंतर कार्य कर रहा है, संघ की एक धारा अनेक धारा बनी, मल्टीप्लाई ही होती गई, कभी डिवीजन नहीं हुआ, इसकी हर धारा का उद्देश्य एक ही है… राष्ट प्रथम.
October 1, 2025 11:36 IST
भारत के इतिहास में पहली बार सिक्के पर भारत माता की तस्वीर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर, संभवत: स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. इस सिक्के पर संघ का बोध वाक्य अंकित है, आज जो विशेष डाक टिकट जारी हुई है, उसकी अपनी महत्तता है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की कितनी महत्व होती है, 26 जनवरी की उस परेड में संघ से स्वंयसेवक उस परेड में शामिल हुए थे. आन बान शान से कदमताल किया था. इस टिकट में उसी क्षण की स्मृति है, स्वयंसेवक समाज को सशक्त कर रहे हैं. इसकी झलक इस डाक टिकट में हैं.
October 1, 2025 11:33 IST
हमारी पीढ़ी के स्वंयसेवकों का सोभाग्य... संघ के शताब्दी वर्ष पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों ये हमारी पीढ़ी के स्वंयसेवकों का सोभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है. आज इस अवसर पर कोटी कोटी स्वंयसेवकों को शुभकामना देता हूं. डॉ. हेडगवार के चरणों में श्रद्धाजलि, संघ की 100 साल की स्मृति में सरकार ने विशेष डाक टिकट और सिक्के जारी किए हैं. 100 के सिक्के पर राष्ट्रीय चिन्ह, दूसरी और भारत माता की छवि और समर्पण भाव से नमन करते स्वंयसेवक दिखाई पड़ते हैं.’
October 1, 2025 11:31 IST
संघ अनादी चेतना का अवतार है... RSS के 100 साल पर बोले पीएम मोदी
RSS के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज महानवमी है, आज देवी सिद्दी दात्री का दिन है, सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई, कल विजयादशमि का महापर्व है, अन्याय पर न्याय की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत, विजयादशमी भारतीय संस्कृति इस विचार का काल जयी उदघोष है. ऐसे महान पर्व पर 100 साल पूर्व संघ की स्थापना ये कोई संयोग नही था. ये हजारों वर्षों से चली आ रही उस परंपरा का पुनर्उत्थान था, जिसमें राष्ट्र चेतना समय-समय पर उस युग की चुनौती का सामना करने के लिए नए नए अवतार में प्रकट होती है. इस युग में संघ उसी अनादी चेतना का अवतार है.’
October 1, 2025 11:26 IST
पीएम मोदी ने RSS पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. पढ़ें खबर विस्तार से
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/gllsTVHayt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2025
October 1, 2025 11:10 IST
संघ का विचार भारत की मिट्टी का विचार... शताब्दी समारोह में बोले होसबाले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, ‘आज संघ स्वीकार्यता के चरण में पहुंच चुका है. संघ एक विचार के लिए साधना करता आया है. संघ का विचार भारत की मिट्टी का विचार है, यही हमारी संस्कृति की पहचान है. आज देश के लोगों के मन में इस विचार के प्रति उत्साह और उमंग जगी है. संघ को आज देश ‘राष्ट्रभक्ति के प्रबल प्रतीक’ के रूप में देखता है.’
October 1, 2025 11:01 IST
RSS के शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, जारी करेंगे विशेष डाक टिकट और सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पहुंचे.
October 1, 2025 10:41 IST
छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से 7 बच्चों की मौत, कफ़ सिरप पर लगा बैन
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल छिंदवाड़ा ज़िले में अज्ञात बीमारी की वजह से किडनी फेल होने से सात बच्चों की मौत की खबर है. बच्चों को सर्दी, ज़ुखाम, बुखार का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. बच्चों को बुखार आने के बाद पेशाब आना बंद हो रहा है. प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर ने कोल्ड्रिफ़ और नेक्स्ट्रो डीएस कफ़ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है.
October 1, 2025 10:18 IST
चीन के स्थापना दिवस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दी शुभकामनाएं
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अवसर पर चीनी नेतृत्व और जनता को शुभकामनाएं दीं. जयशंकर ने चीन के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं विदेश मंत्री वांग यी और चीनी जनता के लिए अपने संदेश में कहा, ‘चीन के राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अवसर पर वांग यी और चीन की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे आपसी संबंधों को स्थिर करने और पुनर्निर्मित करने के कार्य को आगे बढ़ाने की आशा है.’
जयशंकर के इस बयान को दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश माना जा रहा है.
October 1, 2025 09:35 IST
सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!... पीएम मोदा ने की सौभाग्य, समृद्धि और सफलता की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! नवरात्रि का यह शुभ अवसर हर किसी के लिए सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए, यही कामना है.’
October 1, 2025 09:13 IST
छत्तीसगढ़ पहली बार करेगा DGP-IGP सम्मेलन की मेज़बानी, पीएम मोदी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन की मेज़बानी करने जा रहा है. यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नया रायपुर स्थित नए मरीन ड्राइव परिसर में होगा, जिसमें देशभर के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक हिस्सा लेंगे.
इस 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन शामिल हैं.
October 1, 2025 07:55 IST
महाअष्टमी की रात हावड़ा में ठायं-ठायं, एक शख्स गोली मारकर की मौत, एक घायल
महाअष्टमी की देर रात हावड़ा के संध्या बाजार इलाका गोलीबारी की आवाज से दहल उठा. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ. घायल को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर हावड़ा सिटी पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है.
वहीं, अष्टमी की रात गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बिहार के गोपालगंज के ग्राम पंचायत क्षेत्र के मुखिया सुरेश यादव (50) हावड़ा थाने के बिहारी बसु लेन पर टहल रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने कथित तौर पर उन्हें पीछे से तीन राउंड गोली मार दी.
सुरेश मौके पर ही लहूलुहान अवस्था में गिर पड़े. सूचना मिलते ही हावड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्हें गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि सुरेश हावड़ा थाना क्षेत्र में घूमने आए थे. इसी मौके पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बदमाशों का बिहार से कोई संबंध तो नहीं है. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए हैं.
October 1, 2025 07:13 IST
वीके मल्होत्रा के निधन पर दिल्ली में राजकीय शोक, आज होगा अंतिम संस्कार
भाजपा नेता और दिल्ली के पहले मुख्य कार्यकारी परिषद सदस्य विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर दिल्ली सरकार ने बुधवार को राज्य में एक दिवसीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे अत्यंत और अपूरणीय क्षति बताया. सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ”मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके अंतिम संस्कार को पूरे सम्मान के साथ सुनिश्चित करेगी..’
वीके मल्होत्रा का सोमवार सुबह लगभग 6 बजे एम्स में निधन हो गया था. 94 वर्षीय भाजपा नेता कुछ समय से बुढ़ापे संबंधी रोगों का इलाज एम्स में करा रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
October 1, 2025 07:10 IST
RSS के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, विशेष डाक टिकट और सिक्का भी करेंगे जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10:30 बजे नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पीएम मोदी इस अवसर पर आरएसएस के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित करने वाला एक विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. साथ ही, वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.
1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में स्थापित आरएसएस एक स्वयंसेवी संगठन है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है. आरएसएस का लक्ष्य देशभक्ति और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के माध्यम से भारत का सर्वांगीण विकास करना है. यह संगठन मातृभूमि के प्रति समर्पण, संयम, साहस और वीरता जैसे गुणों को प्रोत्साहित करता है.