JEE Main Exam Review: तीसरे दिन का एग्जाम रिव्यू, मॉर्निंग शिफ्ट ने बढ़ाया टेंशन, ईवनिंग शिफ्ट से मिली राहत

1 hour ago

Last Updated:January 23, 2026, 20:56 IST

JEE Main Exam Review: तीन दिन चली जेईई-मेन परीक्षा में छात्रों को अलग-अलग शिफ्ट में अलग अनुभव मिले. मॉर्निंग शिफ्ट में स्पीड के साथ एक्यूरेसी बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती रहा, जिससे कई अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन में परेशानी हुई. वहीं, ईवनिंग शिफ्ट का पेपर मोडरेट स्तर का रहा और छात्रों के अनुसार अधिक संतुलित महसूस हुआ. विशेषज्ञों का मानना है कि इस पैटर्न का असर कटऑफ और स्कोरिंग ट्रेंड पर देखने को मिल सकता है.

 सुबह की पारी में स्पीड बनी बड़ी चुनौती,शाम की शिफ्ट रही संतुलितjee main exam review

कोटा. बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2026 जारी है. तीसरे दिन की परीक्षा शुक्रवार को हुई. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कोटा के प्रसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि तीसरे दिन सुबह की पारी में पेपर ओवरआॅल कठिन व लेन्दी रहा. कैलकुलेशन भी कठिन थी तथा एक ही प्रश्न में सभी विकल्पों की गणना करने के बाद ही आंसर आने से पेपर साॅल्विंग में समय ज्यादा लगा. यह प्रश्नपत्र सिर्फ सिलेबस नहीं, बल्कि स्ट्रेटेजिक अप्रोच, मानसिक संतुलन और प्रभावी टाइम मैनेजमेंट की वास्तविक परीक्षा साबित हुआ.

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने मॉक टेस्ट के माध्यम से लेंदी और मल्टी-स्टेप प्रश्नों का अभ्यास किया है, उनके इस पेपर में तुलनात्मक रूप से बेहतर स्कोर करने की संभावना है. शाम की पारी में पेपर मोडरेट रहा. स्टूडेंट्स ने बताया कि फिजिक्स में एक प्रश्न के चारों आॅप्शन ही गलत दिए गए थे.

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री का पेपर कठिन था. इनआॅर्गेनिक में स्टेटमेंट सलेक्शन, फिजीकल में कैलकुलेशन तथा आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री में कंसेप्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए. फिजीकल कैमिस्ट्री में कुछ प्रश्न बहुचरणीय कैलकुलेशन आधारित थे, इससे पेपर सॉल्विंग में अपेक्षाकृत अधिक समय लगा और स्पीड के साथ एक्यूरेसी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहा. काॅर्डिनेशन कैमिस्ट्री, एरोमेटिक कम्पाउंड तथा कैमिकल इक्विलिब्रीयम से दो-दो प्रश्न पूछे गए. पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 40 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए. शाम की पारी में पेपर आसान लेकिन लेन्दी रहा. जिसमें लगभग सभी टाॅपिक्स से प्रश्न पूछे गए. पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 36 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 64 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए.

फिजिक्स
सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर मध्यम स्तरीय था. पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 40 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए. इस पेपर में भी कैलकुलेशन अधिक थी. मैकेनिक्स, मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स टाॅपिक्स से पूछे गए प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही. शाम की पारी में पेपर मोडरेट रहा.

मैथ्स
सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर मध्यम स्तरीय रहा. पेपर में कैलकुलेशन पिछले दो दिनों के पेपरों के मुकाबले कम रही. जिसमें एलजेब्रा, कैलकुलस के प्रश्नों की संख्या अधिक रही. पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 44 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 56 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए. शाम की पारी में पेपर का स्तर एवं प्रश्नों का कक्षावार विभाजन सुबह की तरह रहा.

About the Author

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion...और पढ़ें

First Published :

January 23, 2026, 20:56 IST

homerajasthan

JEE Main Exam: सुबह की पारी में स्पीड बनी बड़ी चुनौती,शाम की शिफ्ट रही संतुलित

Read Full Article at Source