ISIS के निशाने पर कौन? संदिग्‍धों के खुलासे ने उड़ाई एजेंसियों की नींद

4 weeks ago

Last Updated:September 20, 2025, 06:06 IST

ISIS Module: दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पांच राज्‍यों में छापा मार कर 5 संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है. इनके कारनामे देख सुरक्षा एजेंसियों के भी होश उड़े हुए हैं.

ISIS के निशाने पर कौन? संदिग्‍धों के खुलासे ने उड़ाई एजेंसियों की नींदISIS के नए मॉड्यूल के सरगना अशहर दानिश के ठिकाने से कई संवेदनशील चीजें बरामद हुई हैं. (पीटीआई)

नई दिल्‍ली/रांची. ISIS के नए मॉड्यूल के खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं. संदिग्‍ध अशहर दानिश के ठिकानों से कई संवेदनशील चीजें बरामद हुई हैं, जिससे उसके खतरनाक इरादों का पता चलता है. ISIS के ग‍िरफ्तार संदिग्‍ध आतंकवादियों के निशाने पर बीजेपी और आरएसएस के बड़े नेता थे. दानिश रांची के जिस लॉज में रह रहा था, उसे उसने रिक्रूटमेंट कैंप के साथ ही विस्‍फोटक बनाने का हेडक्‍वार्टर बना रखा था. वह यहीं से अपने पाकिस्‍तानी हैंडलर से कॉन्‍टैक्‍ट कर निर्देश हासिल करता था. इसके अलावा वह बम और बंदूक भी यहीं खुद से बनाता था. दानिश इन विस्‍फोटकों की ताकत को पता लगाने के लिए सुवर्णरेखा नदी क्षेत्र में जाकर उसका परीक्षण भी करता था. इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां और चौकस हो गई हैं.

भारत में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान से ऑनलाइन क्लास होती थी. रांची में स्थित दानिश के ठिकाने से भारत में बड़े आतंकी हमले करने के लिए बारूद और विस्फोटक तैयार किया जा रहा था. ISIS के गिरफ्तार संदिग्‍ध आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. ISIS के गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर बीजेपी और आरएसएस के बड़े नेता थे. इसके अलावा देश के बड़े VVIP भी टार्गेट पर थे. दानिश के ठिकाने को ISIS का विस्फोटक बनाने का हेडक्वार्टर बनाया गया था. उसके ठिकाने से पोटेशियम नाईट्रेट बरामद किया गया है, जिससे बड़ा विस्फोटक बनाया जा रहा था.

अशहर दानिश के ठिकाने से संवेदनशील सामग्री बरामद हुई है.

कमरा नंबर 15 की कहानी

संदिग्‍ध आतंकी दानिश विस्फोटक बनाता था और फिर इसका ट्रायल भी करता था. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दानिश हर तरह के बम और विस्फोटक बनाने में माहिर था. उसने अपने ठिकाने पर विस्फोटक तैयार कर रांची की सुवर्णरेखा नदी में उसका ट्रायल करता था. बता दें कि दानिश ने रांची में तबारक लॉज के कमरा नंबर 15 में रहता था. दानिश यहां बतौर PG रह रहा था. दानिश यहां 2024 में रहने आया था और यहां से वो SSC की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान वह सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर के टच में आया और आतंकवाद की राह पकड़ ली. इस कमरे से ही ऑनलाइन रिक्रूटमेंट शुरू की गई. सिगनल एप पर ISIS के इन आतंकियों ने एक ग्रुप बनाया, जिसका नाम था इंटर्नस इंटरव्यू.

एमेजॉन से मंगवाता था चाकू और केमिकल

जानकारी के अनुसार, दानिश अपने लैपटॉप से बम बनाने का तरीका सीखा था. वह एमेजॉन से चाकू और केमिकल मंगवाता था. उसको PETN बम बनाने का तरीका पाकिस्‍तानी हैंडलर ने सिखाया था. दानिश ने ऑनलाइन TATP बम बनाना भी सीखा था. बम बनाकर उसकी तस्‍वीर अपने ग्रुप में शेयर करता था. उसने बंदूक बनाना भी सीखा था. उसके कमरे से कई जेहादी लिटरेचर बरामद हुआ है. सूत्रों के मुताबिक कमरा बहुत छोटा था और यहीं से पाकिस्तान से रोजाना आतंक की ऑनलाइन क्लास जॉइन करता था. बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर 5 संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इस मॉड्यूल के अशहर दानिश, आफ़ताब कुरैशी, सुफ़ियान अबूबकर खान, मोहम्मद हुज़ैफ़ यामन, और कमरान कुरैशी को पकड़ा गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और केमिकल बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया था. ये आतंकी टार्गेट किलिंग और धार्मिक स्थल पर हमला करने की फिराक में थे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 05:54 IST

homenation

ISIS के निशाने पर कौन? संदिग्‍धों के खुलासे ने उड़ाई एजेंसियों की नींद

Read Full Article at Source