IPS ऑफिसर प्रवीर रंजन को मिली CISF की कमान, IPS प्रवीण कुमार बने ITBP के डीजी

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 23:51 IST

IPS ऑफिसर प्रवीर रंजन को मिली CISF की कमान, IPS प्रवीण कुमार बने ITBP के डीजीप्रवीर रंजन को सीआईएसएफ और प्रवीण कुमार को आईटीबीपी की कमान मिली है. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीर रंजन और प्रवीण कुमार को शुक्रवार को क्रमश: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजी) के रूप में कार्यरत हैं.

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई 2029 यानी रंजन की रिटायरमेंट की तारीख तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक (डीजी) के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह सीआईएसएफ के वर्तमान प्रमुख राजविंदर सिंह भट्टी की जगह लेंगे, जो इस महीने के अंत में रिटायर होने वाले हैं.

वहीं, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक प्रवीण कुमार को 30 सितंबर 2030 यानी उनकी रिटायरमेंट की तारीख तक, आईटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है. कुमार 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 30 सितंबर को आईटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) पद से रिटायर होने वाले राहुल रसगोत्रा ​​का स्थान लेंगे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 19, 2025, 23:51 IST

homenation

IPS ऑफिसर प्रवीर रंजन को मिली CISF की कमान, IPS प्रवीण कुमार बने ITBP के डीजी

Read Full Article at Source