iPhone 17 India Sale LIVE: सिर चढ़ा आईफोन 17 खरीदने का भूत! लोगों की लगी भीड़

4 weeks ago

Live now

Last Updated:September 19, 2025, 10:49 IST

Apple iPhone 17 Sale in India Live: भारत में iPhone 17 की बिक्री आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो गई. एप्पल के iPhone 17 के लिए लोगों में बहुत ज्यादा क्रेज दिख रही है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के Apple ...और पढ़ें

 सिर चढ़ा आईफोन 17 खरीदने का भूत! लोगों की लगी भीड़

एप्पल के एप्पल के आई आज से बिक्री शुरू हो रही है. रात से ही लंबी कतारें हैं.आई आज से बिक्री शुरू हो रही है. रात से ही लंबी कतारें हैं.

iPhone 17 India Sale Today LIVE: भारत में एप्पल के iPhone के दीवानों की कमी नहीं है. देशभर में iPhone 17 सीरीज की आज से बिक्री शुरू हो गई है. एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नए iPhone Air की लोगों में गजब डिमांड है. आईफोन17 खरीदने के लिए लोग बहुत बेताब दिख रहे हैं. आधी रात से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं. मुंबई का जियो सेंटर हो या दिल्ली का साकेत मॉल… हर जगह आईफोन-17 खरीदारों की भीड़ उमड़ी है. Apple iPhone 17 सीरीज की चाहत रखने वाले पैसे लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई में तो एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ उमड़ी है कि मारा-मारी की भी नौबत आई है. कई ग्राहक तो आपस में ही उलझकर मारा मारी कर रहे हैं. बहरहाल, आईफोन के लिए रात से ही लाइन लगी हुई है. सभी स्टोर खुलने का इंतजार करते दिखे.

दरअसल, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है. iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है. Pro मॉडल 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है. सभी मॉडल्स में 256GB स्टोरेज बेस है. 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले मुख्य फीचर्स हैं. प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए थे, लेकिन आज सुबह 8 बजे से स्टोर्स खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. एप्पल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर भी सेल शुरू है.

September 19, 2025 10:23 IST

iPhone Sale In India : अब लोगों को आईफोन 18 का इंतजार..

September 19, 2025 10:11 IST

iPhone 17 Sale Live Updates: आईफोन 17 खरीदने के लिए सैकड़ों लोगों की भारी भीड़, हालात बेकाबू

VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.

Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17pic.twitter.com/cskTiCB7yi

— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025

September 19, 2025 09:49 IST

iPhone Sale In India Today: आईफोन 17 खरीदने की मची होड़

September 19, 2025 09:48 IST

Iphone 17 Sale in India: रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा शख्स

September 19, 2025 09:45 IST

Apple iPhone Sale: मुंबई के बीकेसी एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतार

युवाओं ने कहा है कि बेरोजगारी अपनी जगह है शौक अपनी जगह है हम शौक की वजह से यहां पर फोन लेने पहुंचे हैं एक डीटीसी का स्टाफ भी है कुछ नहीं बताया कि वह भी फोन खरीदने आया है. सैकड़ो युवाओं की भीड़ है जो आईफोन के एप्पल स्टोर पर फोन लेने पहुंचे हैं आईफोन 17 का वर्जन आ रहा है। उसे लेने आए हैं। कोई पंजाब से कोई अमरोहा से. मॉल में जोधपुर से आए 3 लड़कों के साथ TT किया है जो स्टूडेंट है इनका कहना है कि ये शौक है.

September 19, 2025 09:05 IST

भारत में iPhone 17 की प्री-ऑर्डर ने तोड़ा iPhone 16 का रिकॉर्ड

आईफोन की शिपमेंट जुलाई से सितंबर 2025 के तिमाही में 50 लाख यूनिट से अधिक होने की उम्मीद है. आईडीसी द्वारा प्राप्त खास डेटा के अनुसार, इस में iPhone 17 सीरीज की बिक्री 15 से 20 फीसदी तक रहने का अनुमान है, हालाकि पुराने मॉडल अभी भी बाजार में हावी बने हुए हैं.

September 19, 2025 08:46 IST

iPhone 17 सीरीज ऑफर्स

Apple Store पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट मिल रही है. iPhone 17 सीरीज और iPhone Air Flipkart, Amazon, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Blinkit और अन्य प्रमुख रिटेलर्स के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

September 19, 2025 08:41 IST

Apple iPhone 17 Sale LIVE: iPhone 17 सीरीज प्राइस 

iPhone 17 सीरीज प्राइस 

iPhone 17 प्राइस –
256GB: ₹82,900
512GB: ₹1,02,900

iPhone Air-

256GB: ₹1,19,900
512GB: ₹1,39,900
1TB: ₹1,59,900

iPhone 17 Pro
256GB: ₹1,34,900
512GB: ₹1,54,900
1TB: ₹1,74,900

iPhone 17 Pro Max
256GB: ₹1,49,900
512GB: ₹1,69,900
1TB: ₹1,89,900
2TB: ₹2,29,900

September 19, 2025 08:26 IST

Apple iPhone 17 Sale LIVE: iPhone 17 की आज से बिक्री शुरू, स्टोर्स पर रात से ही डटे खरीदार

Apple iPhone 17 Sale LIVE: एप्पल के आईफोन के दीवानों के लिए आज का दिन खास है. Apple ने अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है. आज से देश के अलग-अलग स्टोर्स पर यह फोन उपलब्ध है. iPhone 17 सीरीज के फोन खरीदने के लिए लोगों की रात से ही लंबी कतारे हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई और पुणे में आईफोन खरीदने के लिए लोग टूट पड़े हैं. मुंबई में तो लोगों में हाथा-पाई की भी खबर है. चलिए जानते हैं iPhone 17 सेल से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.

First Published :

September 19, 2025, 08:19 IST

homemobile-tech

iPhone 17 India Sale LIVE: सिर चढ़ा आईफोन 17 खरीदने का भूत! लोगों की लगी भीड़

Read Full Article at Source