Nepal Annapurna Circuit: नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में दिल तोड़ देने वाली घटना सामने आई. ट्रैकिंग कर रहे एक 54 साल के भारतीय नागरिक की मंगलवार सुबह ज्यादा ऊंचाई से जुड़ी बीमारी से मौत हो गई. यह घटना 4,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित थोरांग दर्रे के पास हुई. पिंटू मुखर्जी ने पहाड़ की ओर पांच घंटे चलने के बाद सीने में दर्द की शिकायत की थी. वह अपनी टीम के चार अन्य सदस्यों के साथ अन्नपूर्णा सर्किट रीजन में ट्रैकिंग करते हुए गिर पड़े. मनंग जिला पुलिस ऑफिस के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद टीम होटल लौट आई. मनांग ज़िला काठमांडू से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है. जब उन्हें एक कुली स्ट्रेचर पर करीबी हेल्थ सेंटर ले जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई.
Indian Trekker Died: नेपाल में बड़ा हादसा, अन्नपूर्णा सर्किट में 13779 फीट की ऊंचाई पर भारतीय ट्रैकर की मौत
2 hours ago
- Homepage
- News in Hindi
- Indian Trekker Died: नेपाल में बड़ा हादसा, अन्नपूर्णा सर्किट में 13779 फीट की ऊंचाई पर भारतीय ट्रैकर की मौत

