भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस समझौते को 'मदर ऑफ ऑल डील्स' करार दिया. उन्होंने कहा कि लंबी बातचीत के बाद आखिरकार यह बड़ी डील पूरी हुई है. उनके मुताबिक, इस समझौते से भारत और यूरोप के बीच व्यापार, निवेश और रोजगार के नए मौके पैदा होंगे और दोनों क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी. उन्होने पीएम मोदी को माय फ्रेंड कह कर संबोधित किया और कहा अद्वितीय मेहमाननवाजी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारे लिए यह आपके साथ होना एक बड़े सम्मान की बात थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

