Last Updated:September 19, 2025, 15:37 IST
Yasin Malik News: यासीन मलिक ने हलफनामे में दावा किया है कि वह 2006 में IB के कहने पर हाफिज सईद से मिला था. इस दावे को आधार बना बीजेपी ने कांग्रेस पर आतंकियों संग साजिश के आरोप लगाए.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल यासीन मलिक के हलफनामे पर सियासी बवाल मच गया है. मलिक ने दावा किया है कि साल 2006 में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से मुलाकात उसने खुद से नहीं, बल्कि भारतीय खुफिया एजेंसी IB के कहने पर की थी. मलिक जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का चीफ है और उम्रकैद की सजा काट रहा है. मलिक ने हलफनामे में लिखा है कि पाकिस्तान से लौटने के बाद IB के स्पेशल डायरेक्टर वीके जोशी ने उनसे कहा कि वह तुरंत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पूरी जानकारी दें. उसी शाम उसकी मुलाकात मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनके नारायणन से कराई गई. मलिक का दावा है कि पीएम मनमोहन ने उसकी कोशिशों और धैर्य के लिए आभार जताया था. लेकिन यही मुलाकात बाद में उसके खिलाफ हथियार बना दी गई.
बैकचैनल डिप्लोमेसी का हिस्सा था: यासीन मलिक का दावा
यासीन मलिक ने कहा कि IB के डायरेक्टर ने उससे गुजारिश की थी कि पाकिस्तान में जब वह राजनीतिक नेताओं से मिलें तो वहां के पीएम और आतंकी सरगना हाफिज सईद समेत अन्य नेताओं से भी बातचीत करें ताकि कश्मीर पर शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. मलिक का आरोप है कि उसने वही किया जो सरकार की ओर से कहा गया था लेकिन बाद में इस पूरे प्रकरण को तोड़-मरोड़कर उसके खिलाफ UAPA लगाने का आधार बना दिया गया.
मलिक ने लिखा कि उसने सईद और यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के नेताओं से खुलकर मुलाकात की थी और वहां भी साफ शब्दों में कहा था कि शांति और संवाद ही रास्ता है. लेकिन 13 साल बाद जब धारा 370 और 35A हटाई गई तो उसी मुलाकात को संदिग्ध बता दिया गया और उसे आतंकी करार दे दिया गया.
यह हलफनामा ऐसे वक्त आया है जब NIA दिल्ली हाईकोर्ट में उसकी उम्रकैद को बढ़ाकर फांसी की सजा की मांग कर रही है. फिलहाल कोर्ट ने मलिक को 10 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है.
यासीन मलिक ने और क्या-क्या खुलासे किए?
मलिक के इस हलफनामे ने कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी नेताओं ने इस पर कांग्रेस को घेरा है और पूछा है कि अगर यह सच है तो क्या कांग्रेस ने आतंकियों से संवाद के नाम पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया था.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 15:37 IST