Hong Kong fire: सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद हांगकांग में लगी इतनी भयानक आग, 16 घंटे से जल रही इमारतें, A To Z पूरी डिटेल्स

1 hour ago

 हांगकांग में दूसरी विश्व युद्ध के बाद सबसे खतरनाक आग ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. ताई पो इलाके की वांग फुक कोर्ट नाम की 8 टावर वाली सोसाइटी में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे आग लगी जो अब तक नहीं बुझी है. 16 घंटे से आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है. ये आग इतनी खतरनाक है कि 1945 के बाद हांगकांग में इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ है. आइए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या है अपडेट.

कहां और क्यों लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वांग फुक कोर्ट में 8 ऊंची-ऊंची इमारतें हैं, यहां ज्यादातर बुजुर्ग लोग रहते हैं. पिछले साल जुलाई से रंग-रोगन और मरम्मत का काम चल रहा था. बाहर पूरा बांस का मचान और हरी जाली लगी थी. इसी में कहीं शॉर्ट सर्किट या कोई चिंगारी पड़ी और देखते ही देखते सात टावरों में आग फैल गई .बांस जल्दी जलता है, ऊपर से प्लास्टिक की चीजें थीं. इसलिए बस 10 मिनट में सब जलने लगा.

अब तक कितने लोग मारे गए?
मरने वाले: 44 (40 तो मौके पर ही चले गए)  
लापता: 279 (अधिकतर बूढ़े माँ-बाप और छोटे बच्चे)  
घायल: 45 से ज्यादा, कई की हालत गंभीर (ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक का ही है)

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source