Last Updated:November 27, 2025, 06:29 IST
चक्रवात सेन्यार लेटेस्ट अपडेट: तूफान सेन्यार का असर दक्षिणी भारत में देखने को मिल रहा है. 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. तमिलनाडु में 01 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना भी है. हालांकि, मौसम विभाग ने इस चक्रवाती तूफान को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. इधर, केरल और माहे में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेंगी. उत्तर भारत में मौसम का पारा गिरना शुरू हो चुका है. पंजाब में ठंड का कहर जारी है, दिल्ली में पारा सिंगल डिजीट में पहुंच गया है, यानी दिल्ली और-एनसीआर में पारा 10 डिग्री के नीचे लुढ़क गया है.
साइक्लोन सेन्यार की वजह से दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है. (फाइल)Today Weather News: बंगाल की खाड़ी से काफी नीचे लगभग भूमध्य रेखा के करीब साइक्लोन सेन्यार मौसम विज्ञानियों को चकमा दे रहा है. एक तरफ इसके तेजी से मजबूत की संभावना से पूर्वी तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है, तो दूसरी ओर इसके समंदर में ही कमजोर हो कर सिमटने की खबरें आ रही है. हालांकि, इसका असर आज से शुरू होगा और तामिलनाडु तट र 1 दिसंबर रहने की संभावना है. यह सिस्टम स्ट्रेट ऑफ मलक्का (मलक्का जलडमरूमध्य)) और दक्षिण अंडमान सागर में बने लो-प्रेशर एरिया के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन अब यह कई वायुमंडलीय स्तरों में बनते गहरे चक्रवाती परिसंचरण में बदल चुका है. जैसे-जैसे यह पश्चिम-उत्तरी दिशा में दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है, गर्म समुद्री पानी और अनुकूल मौसम स्थितियां इसके और तेज होने में मदद कर रही हैं. वहीं, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप शुरू हो चुका है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो पंजाब से लेकर बिहार तक न्यूनतम पारा सिंगल डिजिट में पहुंच चुका है. बंगाल की खाड़ी में बने ताजा साइक्लोनिक गतिविधि से बंगाल में बारिश की वजह से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. पंजाब में भारी ठंड की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
साइक्लोन सेन्यार को लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है. एक तरफ अनुमान है कि भूमध्य रेखा के करीब होने की वजह से इसे इंडोनेशिया और श्रीलंका के नीच ही खत्म होने की संभावना है, तो दूसरी ओर 25 नवंबर से कई दक्षिण के राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 27–29 नवंबर तक भारी बारिश, गर्जन और 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में 1 दिसंबर के बीच भारी बारिश का अनुमान है. केरल और माहे में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेंगी. तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 29 नवंबर से बारिश बढ़ेगी और 30 नवंबर को बहुत भारी वर्षा हो सकती है. लक्षद्वीप में समुद्र में लहरें ऊंची और तेज रहने की संभावना है. इसके साथ ही समंदर की पानी अशांत रहेगा और बारिश जारी रहेगी. वहीं, ओडिशा में आज हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभावना है. सेन्यार के प्रभाव से मौसम अभी से ही बिगड़ना शुरू हो गया है. आज सुबह से जारी भारी बारिश से तामिलनाडु के तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और दक्षिण के अन्य क्षेत्रों में जलभराव से सड़कों और आवासीय इलाकों में परेशानी बढ़ गई है.
ठंड का कहर
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में पार गिरना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब से लेकर दिल्ली तक ज्यादातर जगहों पर तापमान सिंगल डिजिट में रहा और कुछ स्थानों पर बेहद कम रहा. तापमान में गिरावट हो रहा है, लेकिन यह अभी शीतलहर (Cold Wave) की संभावना नहीं जताई गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली सटे शहरों का हाल
दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई स्थानों पर भी पारा काफी तेजी से नीचे जा रहा है. पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के कुछ शहरों का हाल-
भटिंडा 6 डिग्री सेल्सियस फिरोजपुर 6.8 डिग्री सेल्सियस अमृतसर 7.5 डिग्री सेल्सियस पठानकोट 7.4 डिग्री सेल्सियस लुधियाना 6.4 डिग्री सेल्सियस करनाल 7 डिग्री सेल्सियस पंचकूला 7.9 डिग्री सेल्सियस चंडीगढ़ 8.1 डिग्री सेल्सियस चूरू 5.6°C और सीकर 4°C तक पहुंच गया. कई अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान 7° से 9°C के बीच रहा. राजस्थान का सीकर में तापमान सामान्य से 5.8°C कम दर्ज हुआ है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 10°C से 19°C के बीच रिकॉर्ड किया गया.यूपी-बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का प्रभाव बढ़ गया है. दोनों राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज मौसम साफ और ठंडा रहने का अनुमान है. सुबह के समय कई जगहों पर कोहरे का असर दिख सकता है, हालांकि, दिन चढ़ते ही धूप का असर दिखना शुरू हो जाएगा. तापमान से कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 24-26°C और न्यूनतम तापमान 8-11°C के बीच रहने की संभावना है. ठंडी पछुआ हवाओं रात में ठंड का असली एहसास कराएंगी.
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
अगले एक सप्ताह तक उत्तरी पहाड़ों पर कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं दिखाई दे रहा है. इस हफ्ते के अंत में दक्षिणी राजस्थान के ऊपर कमजोर चक्रवाती परिसंचरण के कारण कुछ बादल बन सकते हैं. अगले सप्ताह बादल छाने की संभावना और बढ़ेगी. नवंबर के शेष दिनों में उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में सिंगल डिजिट तापमान जारी रहेगा. पारा थोड़ा और नीचे जा सकता है, लेकिन तेज या अचानक गिरावट की संभावना नहीं है. इसलिए अगले एक सप्ताह तक उत्तर भारत में कोल्ड वेव की स्थिति नहीं बनेगी.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 06:01 IST

1 hour ago
