HDFC ने छोटे शहर और गांवों को दिया बड़ा तोहफा! बस एक ऐप से बन जाएगा काम

4 hours ago

Last Updated:August 14, 2025, 16:38 IST

HDFC Investment App : निजी सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने निवेशकों के लिए एक बड़ी सुविधा लॉन्‍च की है. बैंक ने बताया है कि उसके स्‍मार्टवेल्‍थ ऐप को अपडेट करके 9 भाषाओं में लॉन्‍च किया गया है.

HDFC ने छोटे शहर और गांवों को दिया बड़ा तोहफा! बस एक ऐप से बन जाएगा कामएचडीएफसी का स्‍मार्टवेल्‍थ ऐप अब 9 भाषाओं में काम करता है.

नई दिल्‍ली. छोटे शहर और गांवों के बहुत से निवेशक सिर्फ इसलिए पैसे लगाने से पीछे हट जाते हैं कि उनके पास निवेश की बेसिक जानकारी और इसका तरीका नहीं पता होता. ज्‍यादातर प्‍लेटफॉर्म पर निवेश के तरीके अंग्रेजी भाषा समझाए जाते हैं, जो टीयर-3 जैसे शहरों और ग्रामीण इलाके के निवेशकों के लिए एक चुनौती है. इसी समस्‍या को हल करने के लिए एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ ने अपने ऐप को बहुभाषी बना दिया है. बैंक ने अपने स्‍मार्टवेल्‍थ ऐप को 9 क्षेत्रीय भाषाओं में अपडेट कर दिया है.

एचडीएफसी बैंक के स्मार्टवेल्थ ऐप का नया अपडेट निवेश को पहले से कहीं अधिक समावेशी, सुलभ और व्यक्तिगत बना रहा है. यह ऐप अब नौ भारतीय भाषाओं हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स निवेश कर सकते हैं. अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक और मैनेज भी कर सकते हैं. इसके अलावा पर्सनल वित्तीय जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और वह भी अपनी मनपसंद भाषा में. यूजर्स ऐप के मोर सेक्शन के माध्यम से कभी भी अपनी पसंदीदा भाषा बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Sachin Tendulkar Samadhi Net Worth : मुंबई के बड़े बिजनेसमैन हैं सचिन के समधी, अब तक कितना पैसा बनाया

क्‍या करता है यह ऐप
बैंक ने बताया कि अब आप अपनी भाषा में अपने निवेश का प्रबंधन कर सकते हैं, क्योंकि वित्तीय स्वतंत्रता समझ से शुरू होती है. स्मार्टवेल्थ पहले से ही एक ही स्थान पर म्यूचुअल फंड, सावधि जमा और डीमैट होल्डिंग्स की सुविधा देता है. अब बहुभाषी अपडेट के साथ इसकी पहुंच और व्‍यापक हो चुकी है. इस लॉन्च से रिलेशनशिप मैनेजरों और शाखा कर्मचारियों को भी लाभ होगा, जिससे नए यूजर्स को उनकी मूल भाषा में शामिल करना और बिना किसी अनुवाद संबंधी समस्या के ऐप की विशेषताओं को समझाना आसान हो जाएगा.

निवेश को कैसे आसान बनाएगा ऐप
भाषा की बाधा को तोड़कर यह स्मार्टवेल्थ ऐप लाखों लोगों के लिए निवेश के द्वार खोल रहा है, जिससे वित्तीय विकास वास्तव में एक ऐसी बातचीत बन रही है जिसमें हर कोई शामिल हो सकता है. हाल ही में बैंक ने अपने स्मार्टवेल्थ ऐप पर कैपिटल गेन लाभ और हानि रिपोर्ट तक पहुंचने की सुविधा भी शुरू की है. इससे यूजर्स के लिए निवेश ट्रैकिंग और टैक्‍स को मैनेज करना और आसान हो जाएगा.

पूंजीगत लाभ की तत्‍काल जानकारी
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि यह यूजर्स को अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेशों पर पूंजीगत लाभ को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है, जिसमें एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ प्लेटफॉर्म के बाहर से किए गए निवेश भी शामिल हैं. इस व्यापक रिपोर्ट के साथ यूजर्स को अब एक ही स्थान पर अपने संपूर्ण निवेश की जानकारी मिल जाएगी. लिहाजा अब उन्‍हें अपने अलग-अलग निवेश के लिए अलग-अलग सोर्स को खंगालने की जरूरत नहीं होगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 14, 2025, 16:38 IST

homebusiness

HDFC ने छोटे शहर और गांवों को दिया बड़ा तोहफा! बस एक ऐप से बन जाएगा काम

Read Full Article at Source