Last Updated:September 19, 2025, 22:19 IST
BKC Bullet Train Station Ground Report- देश की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को समय पर चलाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. इकलौता अंडरग्राउंड स्टेशन मुंबई के बीकेसी में बन रहा है. आइए जानते हैं कब तक होगा पूरा, कितना हुआ-

मुंबई. बुलेट ट्रेन का इकलौता अंडरग्राउंड स्टेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में बन रहा है. इसकी गहराई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 10 मंजिली इमारत के बराबर है. एनएचएसआरसीएल स्टेशन का निर्माण तेजी से कर रहा है. स्टेशन तीन फ्लोर बी1,बी2 और बी3 का होगा. फिलहाल लोग यह जानना चाह रहे हैं कि स्टेशन का कितना काम हो चुका है और कब तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं-
बुलेट ट्रेन स्टेशन के मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर उदय सिंह ने बताया कि स्टेशन की खुदाई का 83 फीसदी काम हो चुका है. यह स्टेशन करीब 32 मीटर ( 10 मंजिली इमारत) जमीन के अंदर बन रहा है, जो 1.08 किमी. लंबा और 66 मीटर चौड़ा होगा. बी 3 यानी सबसे निचले तल पर काम शुरू हो चुका है.
उन्होंने बताया कि 2027 तक इस स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा. यह स्टेशन मेट्रो मंडेला डीवी रोड के ठीक बगल में बनाया जा रहा है. मेट्रो के आईएलईएस स्टेशन से बुलेट ट्रेन के स्टेशन को लिंक किया जाएगा, जो लोग ट्रेन से उतर कर मेट्रो का सफर कर सकते हैं. स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं.
प्लेटफार्म पर केवल टिकट वालों की एंट्री
उन्होंने बताया कि तीन फ्लोर के स्टेशन में बी 3 में केवल प्लेटफार्म होगा. यहां पर उन्हीं लोगों को इंट्री मिलेगी, जिनके पास टिकट होगा. यानी केवल यात्री ही यहां पहुंच सकेंगे. बी 2 में टिकट विंडो, कैफेटेरिया होगा. इस फ्लोर में कर्मिशयल इस्तेमाल भी किया जाएगा. वहीं, बी 1 में सिक्योरिटी से लेकर अन्य जरूरी आफिस होंगे.
6 मिनट में होगी सकेगी इमजरेंसी एग्जिट
स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है, जिससे किसी भी इमरजेंसी हालात में लोगों को बाहर निकलने में समय न लगे. अधिक से अधिक छह मिनट की दूरी पर एग्जिट गेट होगा, जिससे वो सुरक्षित बाहर निकल सकते हैं.
4.88 किमी. टनल खुदाई का काम
इस रूट पर 21 किमी. लंबी टनल बननी है. इसके अलावा पूरा ट्रैक एलेवेटेड होगा. 21 किमी. टनल में 4.88 किमी. टनल की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. टनल का काम समय से पूरा कर लिया जाएगा. संभावना है कि 2028-29 तक टनल तैयार हो जाएगी.
10 कोच वाली ट्रेन से हेागी शुरुआत
बुलेट ट्रेन की शुरुआत 10 कोच वाली ट्रेन से होगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए 16 कोच तक की जाएगी. यानी शुरू में 10 कोच
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
September 19, 2025, 18:41 IST