Last Updated:July 20, 2025, 09:10 IST
Google Android Head Tips: गूगल के एंड्रॉइड हेड समीर सामत ने फ्यूचर इंजीनियर्स को बहुत काम की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अब सिर्फ कंप्यूटर साइंस की डिग्री से कोई फायदा नहीं मिलेगा.

Future of Engineers: गूगल के एंड्रॉइड हेड ने इंजीनियर्स का भविष्य बताया है
हाइलाइट्स
गूगल के एंड्रॉइड हेड ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियर्स को दी खास सलाह.डिग्री के साथ ही स्किल्स पर भी करें फोकस.बहुत तेजी से बदल रहा है जॉब मार्केट.नई दिल्ली (Google Android Head Tips). कुछ दशक पहले तक बीटेक की डिग्री की बहुत वैल्यू थी. उसमें भी अगर किसी ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया हो तो उस सिर आंखों पर बिठाया जाता था. लेकिन अब जॉब मार्केट बहुत बदल चुका है. एआई के आने से इंजीनियर्स भी डिग्री के साथ ही अन्य स्किल्स और क्रिएटिविटी पर फोकस करने लगे हैं. गूगल के एंड्रॉइड हेड और गूगल प्ले के वाइस प्रेसिडेंट समीर सामत ने इंजीनियर्स को बहुत काम की सलाह दी है.
गूगल में टॉप पोजिशन पर नौकरी करने वाले समीर सामत ने कहा कि फॉर्मल एजुकेशन बहुत बेसिक है, असली उपलब्धि लगातार सीखने और इनोवेशन से मिलती है. टेक इंडस्ट्री बहुत तेजी से बदल रही है. ऐसे में इंजीनियर्स के लिए एआई, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में महारत हासिल करना बहुत जरूरी है. उन्होंने टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल को भी बहुत जरूरी बताया है. समीर सामत की मानें तो डिग्री एक शुरुआत है, लेकिन लीडरशिप और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स ही इंजीनियर को खास बनाती है.
नौकरी चाहिए तो मान लें काम की बात
इन दिनों डिग्री से ज्यादा स्किल्स को महत्व दिया जाने लगा है. इसलिए सिर्फ किताबी ज्ञान के बजाय प्रैक्टिकल स्किल्स पर भी फोकस करना जरूरी है.
1. डिग्री से हटकर सोचें
गूगल के एंड्रॉइड हेड और गूगल प्ले के वाइस प्रेसिडेंट समीर सामत ने इंजीनियर्स को सलाह दी कि वे अपनी डिग्री से आगे बढ़कर सोचें. उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल फॉर्मल एजुकेशन ही सफलता की गारंटी नहीं देती है. इसलिए टेक्निकल स्किल्स के साथ ही क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स भी डेवलप करें.
2. स्किल्स और अडैप्टेबिलिटी पर फोकस
समीर सामत ने कहा कि टेक इंडस्ट्री बहुत तेजी से बदल रही है. इसलिए इंजीनियर्स के लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है. उन्होंने एआई, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी.
3. जरूरी है टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल
समीर समात ने इस बात पर भी फोकस किया कि टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल्स होना भी बहुत जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि इंजीनियर्स को अपनी टीम के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए और कॉम्प्लेक्स टेक्नीक्स को सरलता से समझाने में सक्षम होना चाहिए.
4. यूजर सेंट्रिक अप्रोच का रखें ध्यान
गूगल के सीनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर समीर सामत ने इंजीनियर्स को यूजर सेंट्रिक प्रोडक्ट बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी की असल वैल्यू तब सामने आती है, जब वह यूजर की समस्याओं को हल करती है. इंजीनियर्स को यूजर एक्सपीरियंस (UX) और उनकी जरूरतों को समझने पर ध्यान देना चाहिए.
5. गूगल का प्लान क्या है?
सामत ने गूगल की एंड्रॉइड स्ट्रैटेजी के बारे में भी बात की. इसमें भारत जैसे उभरते राष्ट्रों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गूगल किफायती स्मार्टफोन्स और लोकल ऐप्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टेक्नोलॉजी पहुंचाने पर काम कर रहा है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें