Exclusive: 'हम उड़ाना चाहते थे, इंडिगो ने मना किया,' पायलट ने बताया पूरा सच

3 hours ago

Last Updated:December 08, 2025, 12:55 IST

IndiGo Flight Exclusive: इंडिगो संकट पर सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कुछ आरोप तो ये भी हैं कि संकट जानबूझकर पैदा किया गया था, ताकि एयरलाइंस को रेगुलेट करने वाली एजेंसी डीजीसीए अपने नियमों को रद्द कर दे. इंडिगो के दो पायलट ने CNN-News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में सारा राज खोल दिया है. उन्होंने इंडिगो के पर्दे के पीछे वाले खेल का सच बताया है.

 'हम उड़ाना चाहते थे, इंडिगो ने मना किया,' पायलट ने बताया पूरा सचइंडिगो के पायलटों ने किया खुलासा. (एआई इमेज)

IndiGo Flight News: नाम न छापने की शर्त पर इंडिगो के दो वरिष्ठ कैप्टन्स और एक फर्स्ट ऑफिसर ने CNN-News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में वो सच बताया जो अब तक छिपाया जा रहा था. ये वो पायलट हैं जो रोज 6-8 सेक्टर उड़ाते हैं और कंपनी के अंदरूनी रोस्टर से लेकर टॉप मैनेजमेंट की सोच तक सब जानते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये पूरा हाहाकार जानबूझकर रचा गया था. 1 नवंबर को DGCA ने इंडिगो को स्पेशल छूट दी थी कि वो पुराने FDTL से ही ऑपरेट कर सकता है, फिर भी कंपनी ने उसी दिन से बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन शुरू कर दिए. मकसद सिर्फ एक था कि फेक डेटा बनाओ कि नए नियमों से ऑपरेशन ठप्प हो रहा है, फिर सरकार और DGCA पर दबाव डालकर नियम ही वापस करवा लो.’

एक-एक करके समझिए-

एक कैप्टन ने CNN-News18 से बात करते हुए कहा, ‘हम पायलट उड़ने को तैयार थे. मैंने खुद 4 दिसंबर को सुबह 5 बजे रिपोर्ट किया, फिट था, रेस्ट पूरा था, लेकिन मुझे रोस्टर से हटा दिया गया. वजह, ‘क्रू शॉर्टेज’. जबकि स्टैंडबाय लिस्ट में 12 कैप्टन उपलब्ध थे. ये कोई कमी नहीं थी, ये मैनेजमेंट का ऑर्डर था. फ्लाइट कैंसिल करो, ताकि आंकड़े बनें.’ दूसरे पायलट ने खुलासा किया, ‘इंडिगो हमेशा से कहता रहा है कि हमारे पास ओवर-स्टाफिंग है. नए नियमों से भी सिर्फ 15-20% अतिरिक्त क्रू की जरूरत थी. लेकिन पिछले डेढ़ साल में कैप्टन अपग्रेडेशन पूरी तरह रोक दिया गया, फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन से एक भी कैडेट नहीं लिया गया. क्यों? क्योंकि अपग्रेड और नई हायरिंग का मतलब सैलरी बिल बढ़ना. प्रॉफिट से समझौता कौन करेगा?’ CNN-News18 बात करते हुए तीसरे पायलट की आवाज में गुस्सा था, ‘यहां सेफ्टी बेयर मिनिमम पर रखी जाती है. बस इतना कि एक्सीडेंट न हो जाए. प्रॉफिट ही भगवान है. 6 दिन में लाखों यात्री रोते-बिलखते रहे, बच्चे-बूढ़े एयरपोर्ट पर सोए, शादियां टूटीं, नौकरियां गईं. सब सिर्फ इसलिए कि मैनेजमेंट नहीं चाहता था कि पायलटों को 48 घंटे का वीकली रेस्ट मिले.’

क्राइम है ये

तीनों पायलटों ने साफ कहा, ‘ये सिर्फ लापरवाही नहीं, क्रिमिनल एक्ट है. जिन अधिकारियों ने जानबूझकर रोस्टर खाली रखे, SOP तोड़े, स्टैंडबाय पायलट्स को घर भेजा, उनके खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर FIR होनी चाहिए. सिर्फ एयरलाइन पर पेनाल्टी नहीं चलेगी. ये. ये देश के साथ विश्वासघात है.’

हम सभी से माफी

अंत में एक पायलट ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा, ‘हम पायलट्स आप सबसे माफी मांगते हैं. हमने कोशिश की कि उड़ानें हों, लेकिन हमें रोका गया. हम अब चुप नहीं रहेंगे. ये लड़ाई पैसे की नहीं, 1.4 अरब लोगों की जान की है. अगर प्रॉफिट के लिए सेफ्टी बेची जाएगी, तो हम सबको मिलकर रोकना होगा.’ इंडिगो के इन तीन पायलट्स की यह बातचीत अब वायरल हो रही है. सूत्रों के मुताबिक DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस पूरे मामले की हाई-लेवल जांच शुरू कर दी है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 08, 2025, 12:55 IST

homenation

Exclusive: 'हम उड़ाना चाहते थे, इंडिगो ने मना किया,' पायलट ने बताया पूरा सच

Read Full Article at Source