Ex IAS और 'टाइगर' फेम अभिनेता का 70 की उम्र में निधन, राजनेताओं ने जताया दुख

1 month ago

 पूर्व IAS और  'टाइगर' फेम अभिनेता का 70 की उम्र में निधन, BJP और कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

K Shivaram Dies: पूर्व IAS और 'टाइगर' फेम अभिनेता का 70 की उम्र में निधन, BJP और कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

K Shivaram died: कन्नड़ अभिनेता और राजनेता के शिवराम (K Shivaram) का 70 साल की उम्र में 29 फरवरी को बेंगलुरु में निधन ह ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 2, 2024, 09:41 ISTEditor picture

नई दिल्लीः कन्नड़ अभिनेता और राजनेता के शिवराम (K Shivaram) का 70 साल की उम्र में 29 फरवरी को बेंगलुरु में निधन हो गया. उन्हें 1993 में आई ‘बा नल्ले मधुचंद्रके’ (Baa Nalle Madhuchandrake) (1993) और 2017 की ‘टाइगर’ (Tiger) में सराहनीय अभिनय के लिए जाना जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु के एचसीजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था लेकिन वे तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके. शिवराम आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे और बीते बुधवार को उही नकी हालत बेहद गंभीर बताई गई थी. उनके निधन से उनके दोस्तों, सहकर्मियों और प्रशंसकों को झटका लगा है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराम को श्रद्धांजलि दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख
अभिनेता की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए खड़गे ने एक्स पर लिखा, ‘IAS अधिकारी से अभिनेता बने के शिवराम के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जो कन्नड़ में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले पहले व्यक्ति बनने का गौरव रखते थे. वे एक वर्सेटाइल एक्टर थे, जो फिल्मों के बाद राजनीति में भी शामिल हुए और कर्नाटक के लोगों के लिए अपनी सेवा में योगदान दिया. एक प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी, वो डॉ. अंबेडकर के कट्टर अनुयायी थे और संविधान और कानून को बनाए रखने में विश्वास करते थे. उनके परिवार, दोस्तों और फॉलोवर्स के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’

Deeply saddened to know about the demise of IAS officer turned actor, K Shivaram, who holds the distinction of becoming the first person to clear the UPSC exam in Kannada.

A multi-faceted personality, he also joined active politics and contributed his service to the people of… pic.twitter.com/OS6M2y1PaP

— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 29, 2024

शिवाराम के जाने से दुखी हुए बीजेपी नेता रघु कौटिल्य
बीजेपी नेता आर रघु कौटिल्य ने भी अभिनेता के लिए अपने एक्स पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा, ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ओबीसी समुदाय के प्रतीक, लोगों के हितैषी पूर्व आईएएस अधिकारी, बीजेपी नेता, श्री के. शिवराम जी अब नहीं रहे. यह कर्नाटक राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को इस भारी नुकसान को सहन करने की शक्ति दें. ओम शांति.’

Very Sad to know that an Icon of OBC Community, People’s Friendly former IAS Officer, BJP Leader, Shri K. Shivaram Ji is no more. It’s a big loss to Karnataka State. I pray God to give more strength to his family members & friends to bear this huge loss.
Om Shanti #ShivaramIAS pic.twitter.com/faEo3jprvL

— R. Raghu Kautilya (@RaghuKautilya) March 1, 2024


कन्नड़ अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन कुमार ने भी शिवराम को याद किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने 2017 में कांतीरावा स्टूडियो में श्री के शिवराम से बात की थी. उन्होंने तब बयान दिया था कि मोदी किस तरह से दलितों को लाभ पहुंचा रहे हैं, और मैंने उनसे उनके दावों के आधार के बारे में सवाल किया था. मेरे विरोध के बावजूद, उन्होंने शांति से सुना, मुस्कुराए, मेरी पीठ थपथपाई. मुझे शुभकामनाएं दीं. मुझे उनकी कमी खलेगी.’

.

Tags: South cinema, South cinema News, South indian actor

FIRST PUBLISHED :

March 2, 2024, 09:39 IST

Read Full Article at Source