EVM में कुछ तो गड़बड़ है, राहुल गांधी के शब्द सच्चे लेकिन... 'वोट चोरी' पर सैम

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 15:42 IST

EVM में कुछ तो गड़बड़ है, राहुल गांधी के शब्द सच्चे लेकिन... 'वोट चोरी' पर सैमकांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा.

नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ के आरोप को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और चुनाव आयोग से सवाल किए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातें सही हैं, लेकिन वे अकेले यह नहीं कर सकते.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “चुनाव हमारे जैसे बुजुर्गों से ज्यादा आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करते हैं. राहुल गांधी के शब्द सच्चे हैं, लेकिन वे अकेले नहीं लड़ सकते. वे बोलते हैं, लेकिन अन्य चुप रहते हैं. अगर हम मानते हैं, तो हमें हाथ मिलाना चाहिए और आवाज बुलंद करनी चाहिए. सभी राजनीतिक दल, कांग्रेस नेता, युवा नेता, सिविल सोसाइटी, वकील और अन्य अपनी आवाज उठाएं.”

उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि क्या हो रहा है और हमारे जैसे नेता सालों से बोल रहे हैं कि ईवीएम में कुछ तो गड़बड़ है. अब इसके खिलाफ राहुल गांधी ने आवाज उठाई है और हम सबको उनका साथ देना है.”

उन्होंने राहुल गांधी के जेन-जी से लोकतंत्र बचाने की अपील वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “मैं भारत के युवाओं से अनुरोध करता हूं कि राहुल गांधी की एकमात्र आवाज में अपनी आवाज को जोड़ें.”

राहुल गांधी की तारीफ करते हुए पित्रोदा ने उन्हें ‘चमकदार, ऊर्जावान युवा’ बताया. उन्होंने कहा, “भाजपा व अन्य दल उन्हें गलत तरीके से पेश करते हैं. राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे हैं, वे भारत पर विश्वास करते हैं और हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य में यकीन रखते हैं. आखिरकार, लोग समझने लगे हैं कि राहुल गांधी भविष्य के सही नेता हैं. आज एक ऐसे वैश्विक नेता की जरूरत है, जिसका नैतिक आधार मजबूत हो.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 19, 2025, 15:42 IST

homenation

EVM में कुछ तो गड़बड़ है, राहुल गांधी के शब्द सच्चे लेकिन... 'वोट चोरी' पर सैम

Read Full Article at Source