CUET PG परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, exams.nta.ac.in पर मिलेगा डायरेक्ट लिंक

5 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 12:06 IST

CUET PG 2026: साल 2026 में सीयूईटी पीजी परीक्षा देने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. एनटीए ने सीयूईटी पीजी एप्लिकेशन विंडो का लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार exams.nta.ac.in/cuet-pg पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CUET PG परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, exams.nta.ac.in पर मिलेगा डायरेक्ट लिंकCUET PG 2026: यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है

नई दिल्ली (CUET PG 2026). देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी या डीम्ड यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है. एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लाइव कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. इच्छुक छात्र 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक (रात 11:50 बजे तक) exams.nta.ac.in/cuet-pg पर आवेदन कर सकते हैं.

सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा मार्च में होगी. डेट्स की घोषणा के साथ ही NTA ने आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य तिथियां भी जारी कर दी हैं. सीयूईटी पीजी आवेदन की लास्ट डेट के तुरंत बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में गलतियां सुधारने का अवसर भी मिलेगा. करेक्शन विंडो 18 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक (रात 11:50 बजे तक) खुली रहेगी. CUET (PG) केंद्रीय विश्वविद्यालयों में PG दाखिले का एकमात्र रास्ता बन गया है. इसलिए जल्द से जल्द exams.nta.nic.in/cuet-pg/ या www.nta.ac.in पर विजिट करके आवेदन पत्र भर लें.

1 महीने में भर लें सीयूईटी पीजी फॉर्म

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET PG 2026 के लिए कैलेंडर जारी किया है. इससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी और आवेदन की स्ट्रैटेजी बनाने में मदद मिलेगी.

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 दिसंबर 2025

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक).

करेक्शन विंडो की समय-सीमा: आवेदन फॉर्म में सुधार का अवसर 18 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक (रात 11:50 बजे तक) उपलब्ध रहेगा.

सीयूईटी पीजी 2026 डेट: मार्च 2026 में किया जाना निर्धारित है.

सीयूईटी पीजी के लिए कहां आवेदन करें?

सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर उपलब्ध है. इस परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट: exams.nta.nic.in/cuet-pg/ और www.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी 2026 से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए उम्मीदवार 011-40759000 या 011-69227700 पर NTA हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं. सहायता के लिए helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भी किया जा सकता है.

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरने की अंतिम तिथि का इंतजार न करें. किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

December 14, 2025, 12:06 IST

homecareer

CUET PG परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, exams.nta.ac.in पर मिलेगा डायरेक्ट लिंक

Read Full Article at Source