Last Updated:January 25, 2026, 10:41 IST
Republic Day Celebration & President Medal: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं और सराहनीय सेवाओं के लिए सीआईएसएफ के 30 अधिकारियों एवं जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. साथ ही, सीआईएसएफ फायर विंग के 3 अधिकारियों को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. किस बल सदस्य को मिला कौन सा सम्मान, देखें लिस्ट...
Republic Day Celebration & President Medal: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 30 जवानों को आज पूरा देश सलाम कर रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक देश की आंतरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लिए सर्वोच्च सम्मान माने जाते हैं. ये पदक विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के रूप में प्रदान किए जाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कई अधिकारियों और जवानों को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है.
गृह मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष सीआईएसएफ के कुल 30 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है. इनमें 3 बल सदस्यों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 24 बल सदस्यों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, फायर विंग के 3 जांबाजों को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. उल्लेखनीय है कि 1968 में संसद के 50वें अधिनियम के तहत गठित सीआईएसएफ ने केवल 3,129 कर्मियों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी. आज यह बल लगभग 2.20 लाख कर्मियों की शक्ति के साथ देश के लगभग सभी राज्यों में तैनात है.
सीआईएसएफ वर्तमान में 70 एयरपोर्ट्स सहित 361 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहा है. परमाणु संयंत्रों, अंतरिक्ष केंद्रों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संसद भवन और दिल्ली मेट्रो जैसे संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा सीआईएसएफ के भरोसे है. जम्मू-कश्मीर की केंद्रीय कारागार सुरक्षा और चुनिंदा वीआईपी सुरक्षा भी इसके दायरे में शामिल है. तकनीकी रूप से बेहद मजबूत सीआईएसए एकमात्र सीएपीएफ है जिसके पास अपना फायर विंग है. साथ ही, यह बल निजी और सरकारी संस्थानों को सुरक्षा परामर्श सेवाएं देकर राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा रहा है.
आइए जानें गणतंत्र दिवस 2026 में सीआईएसएफ के किन किन बल सदस्यों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (President’s Medal for Distinguished Service – PSM)
एसआर सरवनन, महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक प्रतिभा अग्रवाल महानिरीक्षकसराहनीय सेवा पदक (Medal for Meritorious Service – MSM)
डॉ. धनंजय नाइक सी. , उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) वैभव कुमार दुबे, सीनियर कमांडेंट प्रताप भाऊसाहेब पुंडे, सीनियर कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी, सीनियर कमांडेंट एस इंदिरा, सहायक कमांडेंट राज कुमार, सहायक कमांडेंट चंदा लाल मीणा, सहायक कमांडेंट रतन सिंह जोधा, सहायक कमांडेंट एनए लता, सहायक कमांडेंट पॉलियानकैप, कमांडेंट नितिन कुमार त्यागी, कमांडेंट विकास कुमार, कमांडेंट एन बाला कृष्णन, सबइंस्पेक्टर चंदर बल्लव भट्ट, सहायक सबइंस्पेक्टर आनंद मोहन, सहायक सबइंस्पेक्टर नागीना रजक, हेड कांस्टेबल बी नंद कुमार, सहायक सबइंस्पेक्टर वाई नागेश्वर राव, सहायक सबइंस्पेक्टर ए अरुल, राजन इंस्पेक्टर भुवन डेका, सहायक सबइंस्पेक्टर यशपाल सिंह, सहायक सबइंस्पेक्टर ओम प्रकाश, सबइंस्पेक्टर लता मणि, सहायक सबइंस्पेक्टर रवि कुमार, सहायक सबइंस्पेक्टरAbout the Author
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
First Published :
January 25, 2026, 09:28 IST

2 hours ago
