CBSE के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, बोर्ड ने दी वॉर्निंग

1 month ago

Last Updated:August 18, 2025, 14:59 IST

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फर्जी वेबसाइट्स के खिलाफ वॉर्निंग जारी की है. सीबीएसई के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स बने हुए हैं, जिनसे स्टूडेंट्स गुमराह हो रहे हैं.

CBSE के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, बोर्ड ने दी वॉर्निंगCBSE News: सीबीएसई से जुड़े अपडेट्स असली वेबसाइट पर ही देखें

नई दिल्ली (CBSE News). सीबीएसई बोर्ड के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बनी हुई हैं. इनके नाम, रंग, लोगो, लेआउट काफी हद तक सीबीएसई की ओरिजिनल वेबसाइट से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स और अभिभावक उन वेबसाइट्स पर आने वाले नोटिस और जानकारियों से गुमराह हो रहे हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए कई बार फर्जी लिंक भी भेज दिए जाते हैं, जिनसे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. सीबीएसई ने इस तरह की फेक वेबसाइट से सतर्क रहने की सलाह दी है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी वेबसाइट पर कभी डुप्लिकेट मार्कशीट डाउनलोड करने का झांसा दिया जा रहा है तो कभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘सर्विस चार्ज’ वसूले जाने की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में घटी एक मेसेजिंग घटना के चलते सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को ऐसी फर्जी वेबसाइट्स से सचेत रहने की सलाह दी है. सीबीएसई से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही चेक करें. इसके अलावा अन्य साइट्स पर भरोसा न करें.

फर्जी वेबसाइट से बचें- सीबीएसई की चेतावनी

स्कैमर सिर्फ बड़े लोगों को ही नहीं, बल्कि पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को भी निशाना बनाते हैं. सीबीएसई ने हाल ही में एक पब्लिक चेतावनी जारी की हैकुछ फर्जी एजेंट और वेबसाइट डुप्लिकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट या डाक्यूमेंट करेक्शन जैसे डॉक्यूमेंट्स तुरंत दिलाने का वादा कर रही हैं. इन वेबसाइट्स और सेवाओं को सीबीएसई की तरफ से मान्यता नहीं दी गई है. इनसे आपको गुमराह किया जा सकता है, वित्तीय नुकसान हो सकता है या गलत जानकारी मिल सकती है.

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

सीबीएसई ने फर्जी एजेंट और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ चेतावनी जारी की है. जो भी एजेंट या वेबसाइट आपको डुप्लिकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट करेक्शन जैसी सर्विसेस देने का दावा कर रहे हैं, वे असल में फर्जी हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सिर्फwww.cbse.gov.in ही वैध और ऑफिशियल प्लेटफॉर्म है. इस पर आने वाली हर जानकारी असली है.

नकली वेबसाइट के नुकसान

इन फर्जी सोर्सेस से जुड़ने पर स्टूडेंट या पेरेंट्स को मिसइन्फॉर्मेशन, फाइनेंशियल लॉस और गलत डॉक्यूमेंट्स मिलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बोर्ड ने ऐसे सोर्सेस पर भरोसा न करने की सलाह दी है. सीबीएसई की सभी वैध सर्विसेस– डुप्लिकेट डॉक्यूमेंट्स, करेक्शंस और रिकॉर्ड अपडेट्स के लिए CBSE ने केवल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और लोकल ऑफिस को मान्यता दी है. किसी भी शुल्क का भुगतान भी सिर्फ ऑफिशियल चैनल के जरिए ही करें.

असली या फर्जी, कैसे करें वेबसाइट की पहचान?

1- हमेशा URL की सटीकता चेक करें. सीबीएसई की वेबसाइट का यूआरएल www.cbse.gov.in है.

2- अगर किसी संदिग्ध सोर्स से संपर्क हो तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.

3- फीस या अन्य शुल्क जमा करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट या क्षेत्रीय कार्यालय से पुष्टि जरूर करें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 18, 2025, 14:59 IST

homecareer

CBSE के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, बोर्ड ने दी वॉर्निंग

Read Full Article at Source