CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड देगा परीक्षा में गलती सुधारने का मौका, एक्सपर्ट से जानिए फायदा उठाने के टिप्स

23 hours ago

Last Updated:January 08, 2026, 09:34 IST

CBSE Board Exam Pattern 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2026 की परीक्षाओं में बड़े बदलाव का फैसला लिया है. अब 10वीं के स्टूडेंट्स को साल में 2 बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

CBSE देगा गलती सुधारने का मौका, एक्सपर्ट से जानिए फायदा उठाने के TipsCBSE Board Exam Pattern 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न छात्रों के लिए बेहतर है

नई दिल्ली (CBSE Board Exam Pattern 2026). अभी तक बोर्ड परीक्षा का क्या मतलब होता था? एक दिन, एक मौका और साल भर की मेहनत का फैसला. अगर उस दिन तबीयत खराब हुई या नर्वस हो गए तो पूरा साल बर्बाद. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव का फैसला किया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार होने से स्टूडेंट्स को अपनी गलती सुधारने का मौका मिलेगा. सही स्ट्रैटेजी बनाकर आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में शानदार मार्क्स हासिल कर सकते हैं.

अरिहंत एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कपासी बताते हैं कि 2026 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का चेहरा बदलने जा रहा है. अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं होंगी. यह कदम नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत उठाया गया है. इससे ‘करो या मरो’ वाला बोझ उतारा जा सकेगा. जैसे जेईई परीक्षा में दो मौके मिलते हैं, ठीक वैसे ही अब 10वीं के लाखों छात्रों को अपनी काबिलियत साबित करने के 2 चांस मिलेंगे. यह बदलाव उन छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो एक मौके के दबाव में अपना बेस्ट नहीं दे पाते थे.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में यह बदलाव क्यों जरूरी है?

अरिहंत एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कपासी के मुताबिक, इस नए नियम की सबसे बड़ी जरूरत थी छात्रों का तनाव कम करना. अक्सर बच्चे परीक्षा के नाम से ही कांपने लगते थे. अब जब उनके पास दो मौके होंगे तो वे बिना डरे पेपर दे पाएंगे. अगर पहले प्रयास (फरवरी) में नंबर कम रह गए तो दूसरे प्रयास (अप्रैल/मई) में उन्हें सुधारा जा सकता है. इससे उन स्टूडेंट्स को भी न्याय मिलेगा, जो परीक्षा वाले दिन बीमार हो गए थे या किसी वजह से तैयारी नहीं कर पाए थे.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के ‘प्रो-टिप्स’

नया मॉडल अच्छा तो है, लेकिन तैयारी कैसे करें? अगर आप भी इस सवाल से परेशान हो रहे हैं तो एक्सपर्ट के टिप्स आपका स्ट्रेस कम कर सकते हैं:

इसे ‘हल्के में’ न लें: कुछ छात्र सोच सकते हैं कि ‘पहले एग्जाम में बस देख लेते हैं कि पेपर कैसा आता है, दूसरे में मेहनत करेंगे.’ यह गलती भारी पड़ सकती है. अपनी पूरी ताकत पहले ही प्रयास में लगा दें. कमियों को पहचानें: पहला एग्जाम एक आईने की तरह होगा. आपको पता चल जाएगा कि आप कहां कमजोर हैं. फिर दूसरे चांस में सिर्फ उन कमियों को दूर करने पर फोकस करें. प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रैक्टिस: जो छात्र आगे चलकर JEE देना चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छी प्रैक्टिस है क्योंकि वहां भी इसी तरह के ‘मल्टीपल अटेम्प्ट’ होते हैं.

पेरेंट्स को क्या फायदा होगा?

ज्यादातर स्टूडेंट्स के माता-पिता भी बच्चों के बोर्ड रिजल्ट को लेकर बहुत तनाव में रहते हैं. अब वे बच्चों के साथ बैठकर बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे. वे तय कर पाएंगे कि किस विषय में बच्चा कमजोर है और किसमें उसे दोबारा परीक्षा देकर नंबर बढ़वाने चाहिए. इससे बच्चों पर बेवजह का प्रेशर नहीं बनेगा.

रट्टा मारने से छुट्टी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के नए सिस्टम का एक बड़ा असर यह होगा कि अब छात्र केवल पास होने के लिए रट्टा नहीं मारेंगे. जब परीक्षा दो बार होगी तो फोकस ‘सीखने’ पर रहेगा. छात्र अपनी पसंद के विषय चुन सकेंगे और बेहतर स्कोर के दम पर अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे.

घबराएं नहीं, तैयारी शुरू करें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में यह बदलाव छात्रों की जीत है. इसे बोझ की तरह नहीं, बल्कि अवसर की तरह देखें. यह नया मॉडल शांत दिमाग, स्पष्ट सोच और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्म करने की ताकत देगा. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अब बोर्ड परीक्षा आपके डर का नहीं, बल्कि आपकी जीत का जरिया बनेगी!

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 08, 2026, 09:34 IST

homecareer

CBSE देगा गलती सुधारने का मौका, एक्सपर्ट से जानिए फायदा उठाने के Tips

Read Full Article at Source