Last Updated:April 25, 2025, 08:21 IST
Haryana CBI Raid: रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का दामाद आईपीएस अफसर बताया जा रहा है.

सीबीआई टीम ने रिटायर्ड कर्नल को कैश के साथ रंगे हाथ पकड़ा है.
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा हलका के गांव चांदवास में बुधवार देर रात चंडीगढ़ के सीबीआई इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगुवाई में 20 सदस्यीय टीम ने रेड की. इस दौरान टीम ने एक रिटायर्ड कर्नल को करीब 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. हालांकि टीम द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है और टीम बाढ़डा पुलिस थाने में कार्रवाई करके वापिस लौट गई है.
जानकारी के अनुसार गांव चंदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत पुत्र श्योदान सिंह राजस्थान के राजगढ़ में संचालित अस्पताल को ईसीएचएस पैनल में रखने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. अस्पताल संचालक ने इसकी शिकायत की तो चंडीगढ़ से सीबीआई की 20 सदस्य टीम करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर बाढ़डा पुलिस के साथ देर रात गांव चांदवास पहुंची. सीबीआई टीम ने रिटायर्ड कर्नल को कैश के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. चंडीगढ़ से इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगवाई में पहुंची सीबीआई टीम बाढ़डा पुलिस थाने में कार्रवाई में की और रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ लेकर वापिस लौट गई.
गांव चांदवास निवासी राकेश कुमार ने बताया कि देर रात उसके पड़ोस के मकान में सीबीआई की टीम द्वारा रेड की गई. इस दौरान टीम द्वारा रिटायर्ड कर्नल अमरजीत के परिवार के साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया. हालांकि सीबीआई टीम रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ ले गई है.
पंचकूला ले गई आरोपी को टीम
बताया ज रहा है कि सीबीआई टीम देर रात करीब 2.30 बजे रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ बाढड़ा थाने ले गई. फिर गुरुवार सुबह उसे पंचकूला रवाना हुई. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड कर्नल सेना में रहते हुए ईसीएचएस पैनल में सदस्य भी रहा है. चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत श्योराण की मौजूदा पोस्टिंग राजगढ़ सैनिक कैंटीन में थी. सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल का बेटा लेफ्टिनेंट है, जबकि दामाद उत्तर-प्रदेश कैडर का आईपीएस हैं.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
April 25, 2025, 08:18 IST