Budget Session: आज लोकसभा में पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक

1 month ago

Live now

Last Updated:April 01, 2025, 11:09 IST

Budget Session Live: संसद के बजट सत्र के 14वें दिन कोस्टल शिपिंग बिल 2024 और वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हो सकती है. पिछले सप्ताह राहुल गांधी और स्पीकर ओम बिरला के बीच विवाद हुआ था.

 आज लोकसभा में पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक

आज लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश हो सकता है.

Budget Session Live: संसद के बजट सत्र का मंगलवार को 14 वां दिन है. बीते सप्ताह शुक्रवार को सदन बैठा था. बीते सप्ताह में संसद में काफी हंगामा रहा. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर पर उनको बोलने नहीं देने का आरोप लगाया वहीं स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि सदन में विपक्ष का व्यवहार उचित नहीं था. उधर, राज्यसभा में भी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के संविधान बदलने संबंधी बयान को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था. इस बीच मंगलवार यानी 1 अप्रैल को केंद्र सरकार लोकसभा में कोस्टल शिपिंग बिल, 2024 पेश सकती है. यह बिल देश के तटीय इलाकों में व्यापार को बढ़ाने और भारतीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए लाया जा रहा है. आज ही वक्फ संशोधन बिल पर भी चर्चा हो सकती है. ये दोनों बिल देश के लिए अहम हैं और इनसे कई बदलाव की उम्मीद है.

Budget Session Live: रिजिजू बोले- वक्फ बोर्ड बिल पर जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

Budget Session Live: अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कह चुके हैं कि सरकार वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों पर आरोप लगाया कि वे इस बिल के जरिए समाज में तनाव फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. रिजिजू का कहना है कि यह बिल जल्द से जल्द पास होना चाहिए, लेकिन इसे कब पेश किया जाएगा, यह संसद की बैठक के बाद विचार-विमर्श से तय होगा.

Budget Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, वक्फ बोर्ड बिल पेश करने की तैयारी

Budget Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड बिल पेश करने को पूरी तरह तैयार.

First Published :

April 01, 2025, 11:02 IST

homenation

Budget Session: आज लोकसभा में पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक

Read Full Article at Source