Russia 3 conditions to end Ukraine War: आज पूरी दुनिया की नजरें अलास्का में हो रही ट्रंप और पुतिन की बातचीत पर टिकी हैं. दोनों राष्ट्र प्रमुख अपने-अपने लाव लश्कर के साथ अलास्का में पहुंच चुके हैं. जहां पर कुछ समय दोनों की शिखर वार्ता शुरू होगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आज की रात यूक्रेन बहुत कुछ खोने जा रहा है. क्या ट्रंप पुतिन की उन 3 मांगों को मानने पर सहमत हो जाएंगे, जिस पर रूस शुरू से ही अड़ा है. अगर ऐसा होता है तो यह जेलेंस्की समेत पूरे यूक्रेन और नाटो देशों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
अपनी शर्तों पर युद्ध खत्म करना चाहता है रूस
जियो पॉलिटिकल एक्सपर्टों के मुताबिक, रूस ने जिस मकसद से फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ यह युद्ध शुरु किया था. वह उस लक्ष्य को हासिल कर चुका है. अब वह भी इस जंग को खत्म करने को इच्छुक है. हालांकि इसके लिए उसने 3 शर्तें रखी हुई हैं और इस बात को पुतिन समेत रूसी नेतृत्व कई बार स्पष्ट कर चुका है. उनकी इस मांग से ट्रंप भी भली-भांति सहमत है. सवाल उठ रहा है कि खुद को शांतिदूत दिखाने की कोशिश में लगे ट्रंप क्या यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के लिए रूस की तीनों शर्तों स्वीकार करने का मूड बना चुके हैं या वे यूक्रेन की अखंडता और एकता के साथ खड़े रहेंगे.