Last Updated:September 19, 2025, 19:54 IST
DUSU Elections 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जहां एबीवीपी ने 3 पदों पर जीत हासिल की, वहीं एनएसयूआई सिर्फ 1 पर ही सिमट कर रह गई.

नई दिल्ली (DUSU Elections 2025). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. डूसू अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान ने 16196 मतों के अंतर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी ने 7662 मतों के अंतर और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने 4445 मतों के अंतर के साथ जीत दर्ज की है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
इस जीत ने तय कर दिया है कि आज के विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने वाले विचार के साथ हैं. यह विध्वंसक या नकारात्मक विचार की बड़ी हार है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में एबीवीपी की जीत लोकतंत्र के प्रति आस्थावान विचार की जीत है, विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों-युवाओं के शिक्षा क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए युवाओं की आशाओं को दिशा दी है.
एबीवीपी ने दिया धन्यवाद
एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद कहा है. कांग्रेस और एनएसयूआई ने पूरे डूसू चुनाव में डीयू के छात्र-छात्राओं को भ्रमित करने और जाति-क्षेत्र में बांटने की कोशिश की, जिसको विद्यार्थियों ने पूरी तरह नकार दिया है. डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा, इस जीत से पता चलता है कि जेन जी भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को सर्वोपरि मानती है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने संदेश दे दिया है कि वे देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले तत्वों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं.
आर्यन मान ने कैसे जीता डूसू चुनाव?
DUSU अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा- यह जीत उस भ्रष्ट तंत्र और खोखली राजनीति के विरुद्ध छात्रों के प्रतिरोध का प्रतीक है, जिसे एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी विश्वविद्यालय परिसर में थोपना चाहती थी. इस पीढ़ी ने अपने मत से बता दिया है कि वह परिवारवाद, भ्रष्टाचार और दुराग्रह की राजनीति को नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, पारदर्शिता और ईमानदारी के मूल्यों को स्वीकार करती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों का दिल जीता है. इसलिए डूसू पैनल में मुझे इतने बड़े अंतर के साथ जीत मिली.
यह भी पढ़ें- डीयू छात्रसंघ चुनाव के चारों विजेता कौन हैं? रिजल्ट में छा गई बिहार की बेटी
एबीवीपी ने उठाए विकास के मुद्दे
आर्यन मान ने आगे कहा कि ABVP ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मेट्रो कन्शेसन पास, बुनियादी सुविधाओं के विकास आदि जो मुद्दे उठाए हैं, उन पर वे जल्दी काम शुरू करेंगे. डूसू के नवनिर्वाचित सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि यह परिणाम इस बात का प्रमाण है कि आज का युवा भ्रम और प्रपंच से ऊपर उठकर राष्ट्रहित, छात्रहित और पारदर्शिता की राह चुन रहा है. कांग्रेस और NSUI ने सालों से जिस तरह भ्रष्टाचार, अवसरवाद और कुंठित मानसिकता को संस्थानों पर थोपने का प्रयास किया, उसे विद्यार्थियों ने नकार दिया है.
ABVP पर छात्राओं के भरोसे की जीत- दीपिका झा
डूसू की नवनिर्वाचित सह-सचिव दीपिका झा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में ABVP दशकों से छात्राओं को न केवल सशक्त प्रतिनिधित्व देता रहा है, बल्कि उनकी जीत भी सुनिश्चित करवाता आया है. मेरी जीत भी संगठन की कुशल रणनीति और कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है. पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखें तो डूसू में लगातार ABVP की ही छात्रा प्रत्याशी निर्वाचित होती रही हैं और यह परंपरा इस बार भी कायम रही. मेरी जीत केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि DU की छात्राओं के ABVP के प्रति भरोसे की जीत है.
छात्रों के जनादेश का सम्मान- गोविंद तंवर
एबीवीपी से डूसू उपाध्यक्ष प्रत्याशी रहे गोविंद तंवर ने कहा कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करता हूं. विद्यार्थी परिषद को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपना मत दिया. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 में जीते छात्रसंघ पदाधिकारी डीयू स्टूडेंट्स की वास्तविक आवाज बनेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ ने देश को कितने नेता दिए? 71 साल पुराना है इतिहास
एनएसयूआई ने जीत के लिए किया संघर्ष – वरुण चौधरी (NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष)
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने DUSU चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. यह जीत कठिन संघर्ष के बाद मिली है, जहां NSUI ने केवल ABVP का ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस जैसी संयुक्त ताकतों का भी डटकर मुकाबला किया. भारी पैमाने पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के बावजूद, डीयू के हजारों छात्रों ने NSUI और उसके उम्मीदवारों का मजबूती से साथ दिया. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राहुल झांसला को बधाई दी.
एनएसयूआई को है उम्मीदवारों पर गर्व
वरुण चौधरी ने आगे कहा- हमें अपने उम्मीदवारों पर गर्व है. उन्होंने यह चुनाव साहस और ईमानदारी के साथ लड़ा. आरएसएस-भाजपा समर्थित एबीवीपी ने चुनाव अधिकारियों की मदद से ईवीएम में गड़बड़ी और प्रोफेसर्स को शामिल कर चुनाव चोरी करने की शर्मनाक कोशिश की. लेकिन सत्ता का चाहे जितना भी दुरुपयोग किया जाए, NSUI हमेशा छात्रों के साथ खड़ी रहेगी, उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी और दिल्ली विश्वविद्यालय की रक्षा करेगी. जीत हो या हार- हर संघर्ष हमें और मजबूत बनाता है.
एनएसयूआई ने दोहराया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे भारत में स्वतंत्र, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक छात्र राजनीति की लड़ाई को लगातार जारी रखेगी.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 19, 2025, 19:54 IST