Aaj Ka Mausam Live: दिल्ली में आज मौसम ने समय की पहचान ही मिटा दी है. सुबह है या रात, यह समझ पाना मुश्किल हो गया है. आसमान में घने बादल छाए हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ठंडी हवाएं चल रही हैं. सड़कों पर हल्की धुंध है. कभी फुहारें गिरती हैं, तो कभी तेज बारिश माहौल को और रहस्यमय बना देती है. राजधानी में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आया है, जिसने ठंड को पीछे धकेल दिया है और बारिश को आगे ला खड़ा किया है.
बारिश और बादलों की वजह से दिन में भी अंधेरे जैसा माहौल बना हुआ है. ऑफिस जाने वाले लोग असमंजस में दिखे. ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ी. तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन ठिठुरन कम महसूस हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. दिल्ली वालों के लिए यह मौसम सुहावना भी है और परेशानी भरा भी.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी स्नोफॉल हो रही है. तेज हवाएं, गिरता विजिबिलिटी लेवल और अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव लोगों के लिए चुनौती बन गया है. ऐसे में सवाल यही है कि आने वाले 5 दिनों में मौसम और कितना बिगड़ेगा या राहत मिलेगी.
पढ़ें पूरे देश के मौसम का लाइव अपडेट
Punjab Weather Live: पंजाब के मोहाली में तेज हवा और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, वहीं खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. अचानक बदले मौसम के कारण सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इसी बीच चंडीगढ़ के मनीमाजरा के गोविंदपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार को मकान नंबर 1119 की छत अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आकर तीन बच्चे राहुल, गौरव और सन्नी घायल हो गए. सभी को सिविल अस्पताल मनीमाजरा में भर्ती कराया गया है, जहां दो बच्चों की हालत स्थिर जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरुआती जांच में मकान के पुराने होने और लगातार बारिश से उसकी संरचना कमजोर पड़ने की बात सामने आई है. सूचना मिलते ही डीएसपी विजय सिंह और थाना प्रभारी मनिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
Delhi Weather Live: दिल्ली में अगले दो घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. क्योंकि तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश से आवाजाही प्रभावित हो सकती है.
Delhi Weather Live: बारिश की वजह से राजधानी की सड़कों पर नमी और फिसलन बढ़ गई है. कई इलाकों में विजिबिलिटी कम दर्ज की गई. इससे सुबह के समय वाहन चालकों को दिक्कत हुई. तापमान में हल्की गिरावट के बावजूद उमस बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Delhi Weather Live: दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. बदले मौसम के कारण तापमान में गिरावट के आसार बन गए हैं. बीते दो दिनों से खिली धूप के बाद मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है, वहीं घने बादल छाने और बारिश के चलते प्रदूषण स्तर में कमी आने की उम्मीद है. हवा की गुणवत्ता बेहतर होने से लोगों को राहत मिल सकती है. जबकि वाहन चालकों को लो विजिबिलिटी के चलते लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
Punjab Mausam News Live: चंडीगढ़ और पंजाब में मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जहां बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से ठंड में इज़ाफा दर्ज किया गया. जालंधर में ओलावृष्टि हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Kashmir Heavy Snowfall Live: शुक्रवार को कश्मीर घाटी में हुई ताजा बर्फबारी ने जनजीवन और यातायात को प्रभावित कर दिया. रामबन, संकू कारगिल और बारामूला में बर्फबारी के दृश्य सामने आए हैं, जबकि भारी हिमपात के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस बाधित हो गए. एयरपोर्ट प्रशासन ने पुष्टि की है कि खराब मौसम की वजह से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, वहीं एयरलाइंस ने यात्रियों को देरी और लंबे इंतजार की चेतावनी दी है.
Aaj Ka Mausam Live: अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्का गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. हरियाणा के करनाल, असंध, सफीदों, गन्नौर, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, नारनौल सहित कई इलाकों, यूपी के बरौत समेत आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है. इसके अलावा यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, हिसार, रेवाड़ी, नूंह, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद क्षेत्र के साथ राजस्थान के अलवर, कोटपूतली और विराटनगर में हल्की बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
Jammu Snowfall Update: वैष्णो देवी धाम में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कटरा और भवन क्षेत्र में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी भवन पर बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है और ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान गिरने से बर्फ गिरने के हालात बन गए हैं. इससे यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Today Weather News Live: कश्मीर घाटी में गुरुवार देर शाम चली तेज हवाओं ने बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया. इससे 80 प्रतिशत से अधिक इलाकों में अंधेरा छा गया. बिजली विभाग के अनुसार 33 केवी और 11 केवी के अधिकांश फीडर ठप हो गए हैं, जिस कारण कश्मीर को ज़रूरत के 1900 मेगावॉट के मुकाबले केवल 300 मेगावॉट बिजली मिल पा रही है. विभाग ने बताया कि हालात सामान्य होते ही बिजली बहाली का काम जल्द शुरू किया जाएगा.
उत्तर भारत का मौसम: बारिश और तेज हवाओं का दौर
23 जनवरी 2026 को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक देखने को मिलेगी. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश देखने को मिलेगी. IMD के मुताबिक कई इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गस्टी हवाएं चलेंगी. सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. हालांकि कोल्ड वेव अब कमजोर हो चुकी है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
(फोटो PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम
IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में आइसोलेटेड स्थानों पर ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी यूपी और बिहार में हल्की बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. लखनऊ, कानपुर में न्यूनतम तापमान 10-13 डिग्री और पटना, गया में 12-15 डिग्री के आसपास रहेगा. आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने के संकेत हैं.
दिल्ली में आज और अगले पांच दिनों का मौसम
दिल्ली में 23 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा. IMD ने पहले ही दिल्ली के लिए थंडरस्टॉर्म और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी. अगले पांच दिनों में 24 और 25 जनवरी को भी बारिश के आसार हैं. 26 से 28 जनवरी के बीच एक और फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम फिर बदल सकता है.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ओलावृष्टि का खतरा
पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में मौसम सबसे ज्यादा असर दिखा रहा है. IMD के अनुसार इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और 50-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. सुबह घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री के बीच रहेगा. किसानों के लिए यह मौसम नुकसानदेह साबित हो सकता है, खासकर खड़ी फसलों के लिए.
पहाड़ों का मौसम: बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण भारी बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, मनाली और ऊंचाई वाले इलाकों में स्नोफॉल से सड़कें बंद हो गई हैं. IMD के अनुसार 24 और 25 जनवरी तक बर्फबारी जारी रह सकती है, हालांकि इसकी तीव्रता कुछ कम होगी. 26 जनवरी के बाद एक और सिस्टम सक्रिय हो सकता है.
(फोटो PTI)
दक्षिण भारत का मौसम
दक्षिण भारत में मौसम अपेक्षाकृत शांत और शुष्क बना हुआ है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में किसी बड़े सिस्टम का असर नहीं है. IMD के मुताबिक चेन्नई में तापमान 29 से 31 डिग्री और बेंगलुरु में न्यूनतम 17 से 19 डिग्री रहेगा. हल्की ठंडी हवाएं महसूस होंगी. अगले कुछ दिनों तक दक्षिण भारत में मौसम स्थिर रहने की संभावना है.

2 hours ago
