Last Updated:December 14, 2025, 07:46 IST
DK Shivkumar Will Be Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस में कुर्सी को लेकर खींचतान अभी भी जारी है. कर्नाटक के कांग्रेस के एक विधायक ने दावा किया है कि 6 या 9 जनवरी को डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. चूंकि, सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान को हाल ही में दिल्ली में सुलझाया गया था.
सीएम के लिए शिवकुमार के नाम पर लग गई मुहर?DK Shivakumar VS Siddaramaiah: कर्नाटक की सियासी सरगर्मी अभी फिर से बढ़ने वाली है. राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच जारी घमासान दिल्ली में शांत कराया गया था. लेकिन, अब फिर से सियासी पारा गरम होने की संभावना बढ़ गया है. दरअसल, शनिवार को कांग्रेस MLA एच ए इकबाल हुसैन ने भविष्यवाणी की कि कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार 6 या 9 जनवरी तक राज्य के चीफ मिनिस्टर बन जाएंगे क्योंकि इसी तारीख को CM सिद्धारमैया दिवंगत डी देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़कर कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक CM रहने वाले बन नेता बनेंगे.
विधायक हुसैन शिवकुमार के पक्के सपोर्टर माने जाते हैं. उन्होंने एचटी से बात करते हुए बताया, ‘99% चांस है कि वह (शिवकुमार) ही CM बनेंगे. तारीख के बारे में, यह बस एक रैंडम नंबर है. हर कोई यही कह रहा है. यह 6 या 9 जनवरी हो सकती है. ये दो तारीखें हैं.’ रामनगर एमएलए ने कहा कि शिवकुमार को मौका देने के लिए सिद्धारमैया को सीएम पद छोड़ देना चाहिए.
तारीख हो गई है तय
तारीख की इंपॉर्टेंस के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता. यह बस एक रैंडम नंबर है. हर कोई यही कह रहा है. यह 6 जनवरी या 9 जनवरी हो सकती है. ये दो तारीखें हैं.’ हुसैन खुले तौर पर मांग कर रहे हैं कि शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए और उन्होंने एक दिन पहले भी अपनी इच्छा सबके सामने जाहिर की थी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार ब्रेकफास्ट मीटिंग के दौरान.
शिवकुमार नहीं, परमेश्वर बनें सीएम, लोकिन…
इस बीच, यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर रेलवेज़ और BJP MP वी सोमन्ना ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी परमेश्वर का सपोर्ट कर रहे हैं. तुमकुरु में एक प्रोग्राम में बात करते हुए सोमन्ना ने कहा, ‘पावर मिलना किस्मत की बात है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि परमेश्वर सिर्फ होम मिनिस्टर ही रहेंगे. हमारी इच्छा है कि वे CM बनें. सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि तुमकुरु के लोगों की भी इच्छा है कि वे CM बनें.’ जब डी के शिवकुमार के बारे में पूछा गया, जिन्हें भी एक मज़बूत दावेदार माना जा रहा है, तो सोमन्ना ने जवाब दिया, ‘छोड़ो यार, वह दूसरी बात है. शिवकुमार क्या बनना चाहते हैं, यह उनकी किस्मत पर निर्भर करता है. आचरण किस्मत से भी बड़ा है.’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए.
क्या हो रहा है?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. सूत्रों ने शनिवार को बताया, एक बार फिर से राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान को लेकर बात होगी. मामले से जुड़े लोगों ने HT को बताया कि यह मीटिंग नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की मेगा रैली के बाद होगी. यह रैली पार्टी के ‘वोट चोर गड्डी छोड़’ कैंपेन के तहत ऑर्गनाइज़ की गई थी, जिसमें रूलिंग BJP और इलेक्शन कमीशन के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया गया था.
लीडरशीप के लिए खींचतान
224 मेंबर वाली असेंबली में कांग्रेस के पास करीब 140 विधायक के साथ मैजोरिटी है. 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल के टर्म का आधा हिस्सा पार करने के बाद से लीडरशिप की खींचतान तेज हो गई है, ऐसी खबरें हैं कि जेनरेशन ट्रांज़िशन के हिस्से के तौर पर चीफ मिनिस्टर का टर्म 2.5-2.5 साल के लिए बांटने के लिए एक पॉसिबल एग्रीमेंट हो सकता है. न तो पार्टी और न ही किसी लीडर ने ऑफिशियली ऐसे किसी अरेंजमेंट को कन्फर्म किया है, हालांकि शिवकुमार ने कुछ दिन पहले बिना डिटेल्स दिए एक ‘सीक्रेट डील’ का ज़िक्र किया था. अभी तक, 63 साल के शिवकुमार ने 77 साल के चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया के खिलाफ कोई ओपन कदम नहीं उठाया है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 14, 2025, 07:35 IST

4 hours ago
