Last Updated:January 28, 2026, 20:43 IST
IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने 31 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी जारी की है. इसके प्रभाव से 1 फरवरी को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश होगी. दिल्ली-NCR सहित पंजाब और हरियाणा में ओले गिरने व घने कोहरे का संकट बना रहेगा. 95 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं और गिरता पारा आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर सकता है.
फिर भारी बारिश, ओले और बर्फबारी की संभावना है.नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन जारी कर बताया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 31 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने जा रहा है. इसका सबसे घातक असर 1 फरवरी को देखने को मिलेगा जब पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.
हिमालयी क्षेत्रों में ‘व्हाइट आउट’ के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में 1 फरवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान 30 से 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी आशंका है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि बर्फबारी के कारण भूस्खलन और रास्तों के बंद होने का खतरा बढ़ गया है.
दिल्ली-NCR और मैदानी इलाकों का हाल
पहाड़ों पर होने वाली इस हलचल का सीधा असर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिखेगा. IMD ने इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.7°C दर्ज किया गया है, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम है. बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक
बारिश के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिल्टी 50 मीटर से भी कम रहने का अनुमान है. IMD ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. 2 फरवरी तक उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी.
मछुआरों के लिए विशेष एडवाइजरी
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को भी अलर्ट किया है. 28 जनवरी से 2 फरवरी के बीच अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में समुद्र की स्थिति बेहद खराब रह सकती है. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी सलाह दी है कि लोग ठंड से बचने के उपाय करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
मौसम अपडेट: एक नजर में
| 31 जन – 2 फर | नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय | संपूर्ण उत्तर-पश्चिमी भारत |
| 1 फरवरी 2026 | भारी बर्फबारी और बारिश | J&K, हिमाचल, उत्तराखंड |
| सुबह और रात | अत्यधिक घना कोहरा | पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, UP |
| अगले 48 घंटे | तेज हवाएं (30-95 kmph) | हिमालयी और मैदानी बेल्ट |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल 1: अगले कुछ दिनों में मौसम में क्या बड़े बदलाव होंगे?
जवाब: 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे 1 फरवरी को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और उत्तर भारत के मैदानों में बारिश होगी.
सवाल 2: दिल्ली-NCR के लिए IMD का क्या अलर्ट है?
जवाब: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, गरज के साथ ओलावृष्टि और घने कोहरे की संभावना है. सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है.
सवाल 3: आज सबसे कम तापमान कहां दर्ज किया गया है?
जवाब: मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान अमृतसर में 3.7°C दर्ज किया गया है.
सवाल 4: क्या इस मौसम का असर उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ेगा?
जवाब: हां, घने कोहरे और खराब मौसम के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात में देरी या रद्दीकरण की संभावना है.
सवाल 5: प्रशासन ने आम लोगों को क्या सावधानी बरतने को कहा है?
जवाब: IMD ने लोगों को घर के अंदर रहने, ठंड से बचने और यात्रा के दौरान जिला-वार मौसम चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी है.
About the Author
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
First Published :
January 28, 2026, 20:43 IST

1 hour ago
