8 जवानों की हालत गंभीर, मल्‍टीपल फ्रैक्‍चर... डोडा हादसे पर सरकार ने द‍िया लेटेस्‍ट अपडेट

1 hour ago

Last Updated:January 22, 2026, 22:42 IST

डोडा सड़क हादसे में घायल हुए सेना के जवानों को लेकर सरकार ने विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, उधमपुर कमांड अस्पताल में भर्ती 10 में से 8 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें मल्टीपल फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आई हैं, जबकि कई जवान अभी आईसीयू में हैं.

8 जवानों की हालत गंभीर, मल्‍टीपल फ्रैक्‍चर... डोडा हादसे पर लेटेस्‍ट अपडेटजम्‍मू कश्मीर के डोडा में हुए एक्‍स‍िडेंट के बाद घायल जवानों को अस्‍पताल ले जाते जवान.

उधमपुर/नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सेना के वाहन हादसे में घायल हुए जवानों की स्थिति को लेकर सरकार ने ताजा और विस्तृत मेडिकल अपडेट जारी किया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की है. हादसे में घायल हुए 10 जवानों में से 8 की हालत गंभीर (Grievous) बनी हुई है, जबकि 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं. सभी जवानों का इलाज आईसीयू में चल रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर ल‍िखा कि सभी 10 हताहतों को उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में लाया गया. इसके बाद उनकी चोटों की गंभीरता को समझने के लिए एक्स-रे (X-rays), सीटी स्कैन (CT Scan), एमआरआई (MRI) और अल्ट्रासाउंड जैसी सभी आवश्यक जांचें की गईं. इन जांचों के बाद ही डॉक्टरों ने इलाज की दिशा तय की है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, 10 में से 2 जवानों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. हालांकि, शेष 8 जवानों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.

Latest Medical Update about the Doda road accident injured Army Jawans in Command Hospital Udhampur:

All the 10 Casualties have been resuscitated and investigated by doing Xrays, CT Scan, MRI and Ultrasounds.

2 patients have mild injuries.

However, the remaining 8 have…

सभी को मल्‍टीपल फैक्‍चर

डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जिन 8 जवानों की हालत गंभीर है, उन्हें ‘मल्टीपल फ्रैक्चर’ (शरीर में कई जगहों पर हड्डियां टूटना), छाती पर गंभीर चोट (Blunt Trauma Chest), और रीढ़ की हड्डी में चोट (Spinal Cord Injuries) आई है. इसके अलावा कुछ जवानों को ‘डिग्लोविंग’ (Degloving) जैसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें त्वचा और ऊतक मांसपेशियों से पूरी तरह अलग हो जाते हैं. यह स्थिति बेहद दर्दनाक और जटिल मानी जाती है.

आईसीयू में भर्ती, ऑपरेशन थिएटर में चल रहा इलाज

सरकार ने स्पष्ट किया है कि घायल जवानों का इलाज ‘ट्राइएज’ (Triage) प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. इसका अर्थ है कि जिन जवानों की जान को सबसे ज्यादा खतरा है या जिन्हें तत्काल सर्जरी की जरूरत है, उनका ऑपरेशन पहले किया जा रहा है.

ताजा अपडेट के मुताबिक फिलहाल 2 जवानों की सर्जरी ऑपरेशन थिएटर (OT) में चल रही है. अन्य जवानों की सर्जरी की योजना भी उनकी मेडिकल स्थिति को देखते हुए बनाई जा रही है. एहतियात के तौर पर सभी 10 जवानों को आईसीयू केयर (ICU Care) के तहत भर्ती रखा गया है.

सरकार की नजर

उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस पूरे मामले पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं. कमांड हॉस्पिटल उधमपुर, जो कि उत्तरी कमान का एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र है, वहां सेना के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर घायल जवानों को बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जवानों के इलाज में किसी भी तरह के संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी. डोडा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में हुए इस हादसे ने पूरे देश को चिंतित कर दिया है, और हर कोई इन वीर जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

January 22, 2026, 22:42 IST

homenation

8 जवानों की हालत गंभीर, मल्‍टीपल फ्रैक्‍चर... डोडा हादसे पर लेटेस्‍ट अपडेट

Read Full Article at Source