Last Updated:August 19, 2025, 22:18 IST
HAL Tejas LCA Mark 1A Fighter Jets: भारत ने 97 स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA मार्क-1A खरीदने को मंजूरी दी. यह डील ₹62 हजार करोड़ की है. HAL के बनाए ये विमान पुराने मिग-21 की जगह लेंगे और IAF की मारक क्षमता बढ़ाएंगे.

नई दिल्ली: भारत की रक्षा ताकत को नया आयाम देते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने 97 स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA मार्क-1A खरीदने को मंजूरी दे दी. यह डील करीब ₹62 हजार करोड़ की है और इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) तैयार करेगा. यह सौदा ऐसे वक्त आया है जब वायुसेना अपने पुराने मिग-21 बेड़े को रिटायर कर रही है. अब उनकी जगह देसी तेजस जेट्स लेंगे, जो आधुनिक तकनीक और घातक हथियारों से लैस हैं. यह कदम न सिर्फ IAF की मारक क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि भारत को विदेशी विमानों पर निर्भरता से भी काफी हद तक मुक्त करेगा.
तेजस जेट का दूसरा बड़ा ऑर्डर
सरकार इससे पहले भी 83 LCA मार्क-1A विमानों का ऑर्डर दे चुकी है, जिसकी कीमत लगभग ₹48 हजार करोड़ थी. अब नए 97 विमानों के साथ कुल संख्या 180 से ज्यादा हो जाएगी. इससे HAL के प्रोडक्शन प्लांट्स को अगले कई सालों तक काम मिलेगा और देशभर की रक्षा कंपनियों, खासकर MSMEs और स्टार्टअप्स, को भी बड़ा लाभ होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार HAL के पुनरुत्थान पर जोर दे रहे हैं. मोदी खुद तेजस ट्रेनर वेरिएंट में उड़ान भर चुके हैं, जो इस प्रोजेक्ट के प्रति उनके भरोसे और संकल्प को दर्शाता है. इस डील से HAL को भविष्य में LCA मार्क-2 और AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए भी रास्ता साफ होगा.
क्या है नए ‘तेजस’ की तकनीकी खूबियां
नए LCA मार्क-1A में पुराने वर्जन की तुलना में कहीं ज्यादा उन्नत एवियोनिक्स, रडार और हथियार प्रणाली होगी. इसमें 65% से ज्यादा स्वदेशी कंटेंट होगा, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और Make in India मिशन की दिशा में बड़ा कदम है. ये जेट न सिर्फ हल्के और फुर्तीले हैं, बल्कि किसी भी आधुनिक युद्धक्षेत्र में दुश्मन को मात देने में सक्षम होंगे.
पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पहली बार स्पेन में यह संकेत दिया था कि भारत अपनी वायुसेना के लिए 97 और स्वदेशी लड़ाकू विमान खरीदेगा. आज वह वादा हकीकत बन चुका है. यह सौदा भारत की एयरोस्पेस इंडस्ट्री को मजबूती देगा और दुनिया को संदेश देगा कि भारत अब फाइटर जेट्स के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की राह पर है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 19, 2025, 22:12 IST