53 हजार करोड़ की नेट वर्थ... भारतीय अरबपति ने दुबई की बस में किया सफर, ड्राइवर से पूछा गजब सवाल

2 hours ago

भारतीय अरबपति जिनकी नेटवर्थ 53 हजार करोड़ से भी ज्यादा है और लुलू ग्रुप के चेयरमैन एम.ए.युसुफ अली दुबई में एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस में नजर आए. इस दौरान उन्होंने बस में चढ़ते हुए उसके ड्राइवर से बात की और पूछा, 'कैसे हो? ठीक हो' इस दौरान युसुफ अली बस में चढ़ते हैं और ड्राइवर से बहुत ही गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई देते हैं. इस पूरे सीन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय अरबपति का ये साधारण व्यवहार उनकी विनम्रता और सादगी को दर्शाता है. 

भारतीय अरबपति बिजनेसमैन की इस शालीनता को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर उन्हें दुनिया का  सबसे विनम्र व्यक्ति बता रहे हैं. एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट में लिखा कि युसुफ अली की सादगी उन्होंने खुद देखी है. इस यूजर ने बताया कि एक बार युसुफ अली ने रेगिस्तान में नमाज पढ़ने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार रोकी और नमाज के लिए चटाई मांगी थी. जब उन्हें चटाई नहीं मिल पाई तब उन्होंने कार्डबोर्ड के टुकड़े इकट्ठा किए और नमाज अदा की इसके बाद वो शांतिपूर्वक वहां से चले गए. 

Add Zee News as a Preferred Source

वीडियो को लेकर कब शुरू हुई चर्चा?
सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो और उससे जुड़ी कहानियां सोशल मीडिया पर युसुफ अली की सादगी, मानवीय व्यवहार और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व की मिसाल के तौर पर देख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब कुछ ही दिन पहले यूसुफ अली ने अपनी ज़िंदगी का एक और यादगार पल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के वाइस प्रेसिडेंट और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से 'लेसन्स फ्रॉम लाइफ: पार्ट I' की पर्सनली ऑटोग्राफ की हुई किताब की एक कॉपी मिली है.

किताब को लेकर दुबई के शासक का जताया आभार
इस किताब की एक फोटो के साथ यूसुफ अली ने लिखा, 'मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, UAE के वाइस प्रेसिडेंट और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपनी लेटेस्ट किताब 'लेसन्स फ्रॉम लाइफ: पार्ट I' की पर्सनली साइन की हुई कॉपी भेजी है. एक दूरदर्शी नेता के तौर पर जिन्हें बहुत ज़्यादा समझदारी और ज्ञान मिला है मुझे यकीन है कि आज की और आने वाली पीढ़ियां महामहिम के जीवन से बहुत कुछ सीख सकती हैं. मैं इस किताब को पाने के लिए मुझे चुनने के लिए भी महामहिम का आभारी हूं.'

कौन हैं एम ए यूसुफ अली? 
एमए यूसुफ अली लुलु ग्रुप के हेड हैं, जो एक बड़ी ग्लोबल रिटेल और हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जिसके 256 हाइपरमार्केट और मॉल खाड़ी देशों और भारत में फैले हुए हैं. फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा है.

यह भी पढ़ेंः पैसा हमारा तो शर्तें भी हमारी: अब कर्ज लेकर आतंक के सपोलों को दूध नहीं पिला पाएगा

Read Full Article at Source