50 करोड़ की मानहानि का केस, बीजेपी नेता ने AAP के संजय सिंह को कोर्ट में घसीटा

4 weeks ago

Last Updated:September 20, 2025, 16:21 IST

50 करोड़ की मानहानि का केस, बीजेपी नेता ने AAP के संजय सिंह को कोर्ट में घसीटाभाजपा के वरिष्ठ सदस्य अशरफ आजाद के साथ पीएम मोदी.

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से भाजपा के वरिष्ठ सदस्य अशरफ आजाद ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) नेता और सांसद संजय सिंह के खिलाफ जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. संजय सिंह के खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि केस किए जाने दावा किया गया है. बीजेपी नेता ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, “12 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने मुझ पर ‘आतंकवादी’ कहकर झूठा, दुर्भावनापूर्ण और पूर्णतः निराधार आरोप लगाया. ये आरोप निराधार, अपमानजनक और किसी भी तथ्यात्मक या कानूनी आधार से रहित हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं मोहम्मद अशरफ आज़ाद, 1992 से वरिष्ठ भाजपा सदस्य, सक्षम सरकारी प्राधिकारियों द्वारा जारी सभी आवश्यक आधिकारिक दोषमुक्ति, अभिलेख और स्पष्टीकरण अपने पास रखता हूं, जो स्पष्ट रूप से मेरी बेगुनाही और बेदाग़ छवि की पुष्टि करते हैं. ऐसे लापरवाह और मानहानिकारक दावों का प्रचार करके, संजय सिंह ने जानबूझकर मेरी व्यक्तिगत गरिमा, सार्वजनिक प्रतिष्ठा और राजनीतिक अखंडता को धूमिल, खंडित और बदनाम करने की कोशिश की है. इसके परिणामस्वरूप, मैंने जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में कानूनी कार्यवाही शुरू की है, जिसमें मानहानि के इस गंभीर और हानिकारक कृत्य के लिए दंड के रूप में 50 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा दायर किया गया है.”

बीजेपी नेता ने बयान में कहा, “यह रेखांकित करना आवश्यक है कि मैं, मोहम्मद अशरफ़ आज़ाद, एक क़ानून का पालन करने वाला भारतीय नागरिक और 1992 से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, ऐसे निंदनीय आरोपों को चुनौती दिए बिना नहीं रहने दूंगा. जब तक संजय सिंह अपने मानहानिकारक आरोपों को विश्वसनीय और स्वीकार्य साक्ष्यों से प्रमाणित नहीं करते, उन्हें न्यायालय के समक्ष सख़्ती से जवाबदेह ठहराया जाएगा और उनके झूठे, कष्टप्रद और मानहानिकारक बयानों के लिए उन्हें उक्त दंड भुगतने के लिए बाध्य किया जाएगा.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 16:21 IST

homenation

50 करोड़ की मानहानि का केस, बीजेपी नेता ने AAP के संजय सिंह को कोर्ट में घसीटा

Read Full Article at Source