5% का खेल और तमिलनाडु में ख‍िल जाएगा कमल, BJP का दांव से स्‍टाल‍िन को टेंशन

4 weeks ago

Last Updated:April 12, 2025, 20:38 IST

Tamil Nadu Assembly Election: तमिलनाडु में 5% वोट शेयर का खेल BJP के लिए कमल खिलाने का सुनहरा मौका है और AIADMK के साथ गठबंधन इसकी कुंजी हो सकता है. 2024 के 31.70% वोट शेयर को 40% तक ले जाने की क्षमता इस गठबंधन...और पढ़ें

5% का खेल और तमिलनाडु में ख‍िल जाएगा कमल, BJP का दांव से स्‍टाल‍िन को टेंशन

तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके अलायंस का ऐलान हुआ. (PTI)

हाइलाइट्स

तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन.5% वोट शिफ्ट से तमिलनाडु में बदल सकती है सत्‍ता.डीएमके का वोट शेयर घटकर 26.93% हुआ.

तमिलनाडु में चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी ने एआईएडीएमके के साथ अलायंस कर बड़ा दांव खेला है. इससे मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टाल‍िन की टेंशन बढ़नी तय है, क्‍योंक‍ि आंकड़े बताते हैं क‍ि वोटों में 5% का श‍िफ्ट भी यहां सरकार बदल सकता है. बीते कुछ वर्षों में ज‍िस तरह बीजेपी का उभार हो रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है क‍ि यह अंतर बहुत ज्‍यादा नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह ने दावा कर द‍िया है क‍ि तमिलनाडु में अगली सरकार एनडीए की ही होगी तो पीएम मोदी ने भी भरोसा जताया है. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह गठबंधन सचमुच इतना ताकतवर साबित होगा कि डीएमके (DMK) के मजबूत किले को हिला दे? क्‍या सच में बीजेपी वहां इतनी बड़ी ताकत हो गई है क‍ि एआईएडीएमके के साथ मिलकर सरकार पलट सकती है? आइए आंकड़ों के जर‍िए समझते हैं.

तमिलनाडु में पिछले कुछ चुनावों में वोट शेयर का खेल निर्णायक रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में BJP ने 11.24% और एआईएडीएमके ने 20.46% वोट शेयर हासिल किया. दोनों को जोड़ दें तो आंकड़ा 31.70% तक पहुंच जाता है. दूसरी ओर, डीएमके का वोट शेयर 26.93% रहा, जो 2019 के 33.52% के मुकाबले 6.59% नीचे आ गया. यानी वोट शेयर घटा. अगर बीजेपी और एआईएडीएमके साथ मिलकर लड़ते हैं तो उनका वोट शेयर 40% से ऊपर जा सकता है. क्‍योंक‍ि उन्‍हें छोटे दल जैसे पीएमके (7-8% वोट शेयर) और अन्य दलों का साथ मिलेगा. 2014 में एआईएडीएमके ने अकेले 44.29% वोट शेयर के साथ 37 सीटें जीती थीं, जो बताता है कि 40% से अधिक वोट शेयर के साथ गठबंधन डीएमके को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Stronger together, united towards Tamil Nadu’s progress!

Glad that AIADMK joins the NDA family. Together, with our other NDA partners, we will take Tamil Nadu to new heights of progress and serve the state diligently. We will ensure a government that fulfils the vision of the…

— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025

आख‍िर क्‍या है 5% वाला खेल
एक और आंकड़ा बड़ा द‍िलचस्‍प है. 2021 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन मिलकर 40% से ज्‍यादा वोट लेकर आए थे. लेकिन डीएमके की बेहतर रणनीत‍ि की वजह से वे सत्‍ता से बाहर रह गए. तब डीएमके को 45.38% वोट मिले यानी एआईएडीएमके और बीजेपी से सिर्फ 5.38% ज्‍यादा. राजनीत‍िक जानकारों का मानना है क‍ि यह डीएमके का चरम था. अब उस पर कई तरह के घोटालों के दाग लगे हैं. इसल‍िए उसे सरकार को डिफेंड करना है. ऐसे में अगर 2 से 5 फीसदी भी वोट श‍िफ्ट होकर बीजेपी और एआईएडीएमके की तरफ जाता है तो स्‍टाल‍िन का खेल खराब हो सकता है. तमिलनाडु की सत्‍ता में बीजेपी एआईएडीएमके की वापसी हो सकती है.

BJP की बढ़ती ताकत
BJP ने कोयंबटूर, तिरुनेलवेली और चेन्नई जैसे शहरी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत की है. यहां उसका वोट शेयर 2019 के 3.66% के मुकाबले 2024 में 11.24% तक उछल गया. वहीं, एआईएडीएमके का ग्रामीण वोट बैंक मजबूत है, जो 2024 में भी 20.46% रहा. यही इस गठबंधन का संतुलन है. बीजेपी की रणनीति अब 5% अतिरिक्त वोट शेयर जुटाने की है. अगर पीएमके जैसे दल फिर से एनडीए में शामिल होते हैं, तो यह आंकड़ा 17-18% तक पहुंच सकता है. यह गठबंधन को 40% के जादुई आंकड़े के करीब ले जाएगा.

स्टालिन की बढ़ती टेंशन
डीएमके के लिए सबसे बड़ी चिंता उसका घटता वोट शेयर है. 2019 में जहां उसे 33.52% वोट मिले थे, वहीं 2024 में घटकर 26.93% पर आ गए. यानी 6.59% का नुकसान हुआ. अगर BJP-AIADMK गठबंधन 35% से अधिक वोट शेयर हासिल करता है, तो डीएमके को सीटें गंवाने का खतरा है. स्टालिन सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है, खासकर बिजली की कीमतों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता उसने बहुत नाराज है. 2021 में डीएमके ने 45.38% वोट शेयर के साथ सत्ता हासिल की थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में यह घटकर 26.93% हो गया. यही स्‍टाल‍िन की परेशानी का कारण है.

First Published :

April 12, 2025, 04:30 IST

homenation

5% का खेल और तमिलनाडु में ख‍िल जाएगा कमल, BJP का दांव से स्‍टाल‍िन को टेंशन

Read Full Article at Source