4 में से 3 पदों पर ABVP की बड़ी जीत, Gen Z को नहीं पसंद आए NSUI के उम्मीदवार

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 14:51 IST

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए मतदान प्रक्रिया कल पूरी हो गई थी. आज काउंटिंग चल रही है और शाम होने से पहले विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.

जीत का ऐलान! NSUI ने गेट नंबर 3 पर बुलाया तो ABVP ने रख दी प्रेस कॉन्फ्रेंसDUSU Elections Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के ताजा नतीजे

नई दिल्ली (DUSU Election Result 2025). दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 रिजल्ट के रुझान आने लगे हैं. काउंटिंग प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे शुरू हो गई थी. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से एबीवीपी और एनएसयूआई उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां एबीवीपी ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर बढ़त बनाई हुई है, वहीं एनएसयूआई उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव राजनीति की दुनिया में अहम माना जाता है. इस चुनाव के नतीजों और कैंडिडेट्स पर विभिन्न नेताओं की खास नजर रहती है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत

एबीवीपी ने मीडियाकर्मियों के लिए एक पोस्ट शेयर किया है- अपार हर्ष की बात है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है. इस जीत की खुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज आई. टी. ओ. स्थित यशवंत कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित करने जा रही है. इस प्रेस वार्ता में आप सभी मीडिया बंधु/ कर्मी सादर आमंत्रित हैं. स्थल – यशवंत भवन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आई. टी. ओ. समय – शाम 05:30 बजे.

सोशल मीडिया पर आया बुलावा

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के 4 पदों में से 3 पर एबीवीपी जीत दर्ज करवा रही है. सिर्फ उपाध्यक्ष का पद फिलहाल एनएसयूआई के पास जाते हुए नजर आ रहा है. इसी बीच एनएसयूआई के उपाध्यक्ष कैंडिडेट राहुल यादव झांसला ने एक ट्वीट से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. उन्होंने ट्वीट कर सभी स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 की तरफ आने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा- सभी भाई जल्द से जल्द गेट नंबर 3, दिल्ली विश्वविद्यालय (पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, नॉर्थ कैंपस के पास) अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.

सभी भाई जल्द से जल्द गेट नंबर 3, दिल्ली विश्वविद्यालय (पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, नॉर्थ कैंपस के पास) अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। pic.twitter.com/wx6Sz8IUyi

13 हजार वोटों से लीड कर रहे हैं आर्यन मान

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 की 18वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान 13662 वोटों से लीड कर रहे हैं. जहां आर्यन मान को अब तक 24476 वोट मिल गए हैं, वहीं जोसलीन नंदिता चौधरी 10814 वोटों पर हैं. उपाध्यक्ष पद की बात करें तो एनएसयूआई के राहुल झांसला को इस राउंड के बाद कुल 23744 वोट मिल गए हैं, जबकि एबीवीपी के गोविंद तंवर 17847 पर हैं. दोनों के वोट्स के बीच 5897 का अंतर है.

एनएसयूआई के उपाध्यक्ष से पीछे हैं एबीवीपी के अध्यक्ष

एबीवीपी के आर्यन मान अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं. 16वें राउंड तक की वोटिंग में उन्हें 24476 वोट मिल चुके हैं. यह डेटा एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी से कहीं ज्यादा है. उन्हें अब तक 9973 वोट ही मिले हैं. लेकिन उपाध्यक्ष पद की रेस का नजारा अलग ही नजर आ रहा है. इसमें एनएसयूआई के राहुल झांसला 22770 से डीयू छात्रसंघ चुनाव में लीड कर रहे हैं. एबीवीपी के गोविंद तंवर फिलहाल 16013 वोटों पर हैं. इन आंकड़ों को ध्यान से देखें तो आर्यन मान के वोट राहुल झांसला से कम हैं.

एबीवीपी और एनएसयूआई के डीयूएसयू उम्मीदवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) चुनाव के लिए केंद्रीय पैनल की चारों प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

एबीवीपी- अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, उपाध्यक्ष पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और सह सचिव पद पर दीपिका झा.

एनएसयूआई- अध्यक्ष पद पर जोसलीन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर राहुल झांसला, सचिव पद पर कबीर और सह सचिव पद के लिए लव कुश बधाना.

चुनाव प्रचार में इन वादों पर फोकस्ड थे आर्यन मान

एबीवीपी ने आर्यन मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. आर्यन मान ने डीयूएसयू चुनाव प्रचार में सब्सिडी वाले मेट्रो पास, मुफ्त वाई-फाई और खेल के लिए बुनियादी ढांचे के वादे किए हैं. वहीं NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी ने चुनाव प्रसार के दौरान स्टूडेंट्स को बेहतर छात्रावास सुविधाओं, कैंपस की स्ट्रॉन्ग सिक्योरिटी और स्टूडेंट्स के लिए मासिक धर्म अवकाश देने की बात कही है.

Who is ABVP Candidate Aryan Maan: कौन हैं आर्यन मान, जिनके प्रचार के लिए आए थे संजय दत्त?

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान के पिता सफल बिजनेसमैन हैं. वे शराब कारोबारी और एडीएस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं. आर्यन मान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महंगी और लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया था. हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी आर्यन मान हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स कर रहे हैं. पिछले कई सालों से वे एबीवीपी के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. वे मुख्य रूप से फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभियान चलाते हैं और यूनिवर्सिटी के बुनियादी ढांचे पर बात करते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष: पिछले 10 सालों की लिस्ट

सत्रअध्यक्ष का नाम
2024-25रौनक खत्री (एनएसयूआई)
2023-24तुषार डेडहा (एबीवीपी)
2019-20अक्षित दहिया (एबीवीपी)
2018-19अंकिव बैसोया (एबीवीपी)
2017-18रॉकी तुसीद (एनएसयूआई)
2016-17अमित तंवर (एबीवीपी)
2015-16सतेंदर अवाना (एबीवीपी)
2014-15मोहित नागर (एबीवीपी)
2013-14अमन अवाना (एबीवीपी)
2012-13अरुण हुडा (एनएसयूआई)

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ उपाध्यक्ष: पिछले 10 सालों की लिस्ट

सत्रउपाध्यक्ष का नाम
2024-25भानु प्रताप सिंह (एबीवीपी)
2023-24अभि दहिया (एनएसयूआई)
2019-20प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
2018-19शक्ति सिंह (एबीवीपी)
2017-18कुणाल सेहरावत (एनएसयूआई)
2016-17प्रियंका छबरी (एबीवीपी)
2015-16सनी डेढ़ा (एबीवीपी)
2014-15प्रवेश मलिक (एबीवीपी)
2013-14उत्कर्ष चौधरी (एबीवीपी)
2012-13वरुण खरी (एनएसयूआई)

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 19, 2025, 12:14 IST

homecareer

जीत का ऐलान! NSUI ने गेट नंबर 3 पर बुलाया तो ABVP ने रख दी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Read Full Article at Source