4 पद, 21 उम्मीदवार.. अध्यक्ष के लिए ABVP और उपाध्यक्ष के लिए NSUI आगे

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 12:14 IST

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए मतदान प्रक्रिया कल पूरी हो गई थी. आज काउंटिंग चल रही है और शाम होने से पहले विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.

4 पद, 21 उम्मीदवार.. अध्यक्ष के लिए ABVP और उपाध्यक्ष के लिए NSUI आगेDUSU Elections Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के ताजा नतीजे

नई दिल्ली (DUSU Election Result 2025). दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 रिजल्ट के रुझान आने लगे हैं. काउंटिंग प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे शुरू हो गई थी. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से एबीवीपी और एनएसयूआई उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां एबीवीपी ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर बढ़त बनाई हुई है, वहीं एनएसयूआई उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव राजनीति की दुनिया में अहम माना जाता है. इस चुनाव के नतीजों और कैंडिडेट्स पर विभिन्न नेताओं की खास नजर रहती है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार, एबीवीपी के आर्यन मान 8248 वोटों के साथ अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. इनके बाद 3814 वोटों के साथ एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, उपाध्यक्ष के पद पर अलग ही रुझान सामने आ रहे हैं. डीयूएसयू चुनाव के ताजा अपडेट के अनुसार, एनएसयूआई के राहुल झांसला 8317 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं, जबकि एबीवीपी उम्मीदवार गोविंद तंवर 6019 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यहां गौर करने वाली बात है कि उपाध्यक्ष पद के अलावा अन्य तीनों पदों पर एबीवीपी कैंडिडेट्स ही आगे हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 19, 2025, 12:14 IST

homecareer

4 पद, 21 उम्मीदवार.. अध्यक्ष के लिए ABVP और उपाध्यक्ष के लिए NSUI आगे

Read Full Article at Source