-30 डिग्री, बर्फीले तूफान और... नेवी अफसर की बेटी ने साउथ पोल पर रचा इतिहास

2 hours ago

Last Updated:December 31, 2025, 11:27 IST

WHo Is Kaamya Karthikeyan: नेवी चिल्ड्रन स्कूल की एल्युमिनाई और एक नेवी ऑफिसर की 18 साल की बेटी काम्या कार्तिकेयन ने साउथ पोल पर स्की करके इतिहास रच दिया है. कार्तिकेयन ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय और दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं. इंडियन नेवी के मुताबिक, काम्या ने बहुत मुश्किल हालात झेले, -30°C तक के टेम्परेचर और तेज़ हवाओं का सामना करते हुए, 89° साउथ से लगभग 115 km पैदल तय किया. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे एक्सपीडिशन का सामान एक स्लेज पर खींचकर ले गईं.

-30 डिग्री, बर्फीले तूफान और... नेवी अफसर की बेटी ने साउथ पोल पर रचा इतिहासइंडियन नेवी की बेटी ने साउथ पोल पर इतिहास रच दिया. (फोटो- Indian Navy)

Kaamya Karthikeyan On South Pole:  भारत की बेटी ने साउथ पोल पर कमाल कर दिया. उन्होंने साबित कर दिखाया है कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. दरअसल, 18 साल की काम्या कार्तिकेयन (Kaamya Karthikeyan) ने साउथ पोल पर चल कर इतिहास रचा है. नेवी अफसर की इस बेटी ने अंटार्कटिका की जमा देने वाली ठंड में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे पूरी दुनिया में भारत सर गर्व से उठ गया है. काम्या साउथ पोल (दक्षिणी ध्रुव) तक स्कीइंग (Skiing) करके पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीयऔर दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं.

भारतीय नेवी (Indian Navy) के मुताबिक, काम्या ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 27 दिसंबर 2025 को हासिल की. उनका यह सफर किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था. काम्या ने जानलेवा ठंड जहां का तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस (-30°C) था, का तापमान का सामना किया. उन्होंने तेज बर्फीली हवाओं (Gale-force winds) के बीच अपना संतुलन बनाए रखा. काम्या ने साउथ पोल के 89 डिग्री से अपनी यात्रा शुरू की और लगभग 115 किलोमीटरकी दूरी स्कीइंग करते हुए तय की. इस पूरे सफर के दौरान उन्होंने अपनी पूरी अभियान सामग्री (Expedition Load) वाली स्लेज (Sled) को खुद खींचकर मंजिल तक पहुंचाया.

काम्या कार्तिकेयन (Kaamya Karthikeyan) साउथ पोल पर.

एवरेस्ट फतह करने का भी है रिकॉर्ड

काम्या नेवी चिल्ड्रन स्कूल की पूर्व छात्रा (Alumna) हैं और साहसिक कारनामे उनके खून में हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई रिकॉर्ड बनाया हो. इससे पहले, उन्होंने नेपाल की तरफ से माउंट एवरेस्ट (Mount Everest)फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय और दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही बनने का इतिहास रचा था. उन्होंने पहले ही ‘सेवन समिट्स चैलेंज’ (Seven Summits Challenge) पूरा कर लिया है, जिसके तहत सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की जाती है.

View this post on Instagram

अब नजरें ‘एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम’ पर

साउथ पोल फतह करने के बाद भी इस युवा जांबाज का सफर थमा नहीं है. काम्या अब ‘एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम’ (Explorers Grand Slam)को पूरा करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की व्यक्ति बनने की राह पर हैं. इस ग्रैंड स्लैम को पूरा करने के लिए किसी भी साहसी को सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करनी होती है और साथ ही उत्तरी ध्रुव (North Pole) और दक्षिणी ध्रुव (South Pole) दोनों तक स्कीइंग करके पहुंचना होता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 31, 2025, 11:27 IST

homenation

-30 डिग्री, बर्फीले तूफान और... नेवी अफसर की बेटी ने साउथ पोल पर रचा इतिहास

Read Full Article at Source