Last Updated:July 19, 2025, 13:17 IST
AIIMS Paramedical Result 2025: एम्स बीएससी पैरामेडिकल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी कर दिया है. एडमिशन के लिए समझिए आगे की पूरी प्रक्रिया.

AIIMS Paramedical Result 2025: इसमें सफल उम्मीदवार काउंसलिंग की तैयारी कर सकते हैं
हाइलाइट्स
एम्स बीएससी पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 जारी.aiimsexams.ac.in से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड.सफल उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.नई दिल्ली (AIIMS Paramedical Result 2025). एम्स बीएससी पैरामेडिकल 2025 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. एम्स बीएससी पैरामेडिकल परीक्षा 13 जुलाई 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी. एम्स बीएससी पैरामेडिकल परीक्षा में पास होकर विभिन्न AIIMS कैंपस में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी और ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं. एम्स पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 aiimsexams.ac.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है.
एम्स बीएससी पैरामेडिकल परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. एम्स बीएससी पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 में क्वॉलिफाई करने वाले अब काउंसलिंग की तैयारी में जुट सकते हैं. 8,273 उम्मीदवारों ने एम्स बीएससी पैरामेडिकल की 294 सीट्स के पहले काउंसलिंग राउंड के लिए क्वॉलिफाई किया है. जो कोर्स पहले बीएससी पैरामेडिकल के नाम से लोकप्रिय थे, अब उन्हें एलीड एंड हेल्थ केयर कोर्सेस कहा जाता है. यह प्रवेश परीक्षा इन्हीं कोर्सेस के लिए थी.
एम्स बीएससी पैरामेडिकल रिजल्ट 2025
कट-ऑफ अंक (अनुमानित)
सामान्य (UR): 64.08
OBC: 65-75 अंक (लगभग 67% या 60/90)
SC/ST: 50-65 अंक (लगभग 55-65%)
EWS: 70-80 अंक
कट-ऑफ अंक परीक्षा की कठिनाई, आवेदकों की संख्या और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करते हैं. सामान्य वर्ग के लिए 65 अंक से ऊपर (लगभग 72%) अच्छा स्कोर माना जाता है.
एम्स पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
एम्स बीएससी पैरामेडिकल 2025 रिजल्ट चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
एम्स पैरामेडिकल रिजल्ट स्कोरकार्ड में क्या डिटेल्स मिलेंगी?
नोट: रिजल्ट में कोई भी गड़बड़ होने की स्थिति में तुरंत AIIMS हेल्पलाइन या ईमेल आईडी- aiimsexams.ac.in पर संपर्क करें.
एम्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया
1- काउंसलिंग तीन चरणों में होगी. पहले राउंड की तारीखें जल्द ही aiimsexams.ac.in पर घोषित होंगी.
2- क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अपनी पसंद के AIIMS कैंपस और कोर्स चुन सकते हैं. सीट आवंटन मेरिट रैंक, श्रेणी और उपलब्ध सीटों के आधार पर होगा.
3- OBC (Non-Creamy Layer) और EWS उम्मीदवारों को 19 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक वैध प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे.
4- पहले राउंड में आवंटित सीट को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है. अस्वीकार करने वाले उम्मीदवार दूसरे राउंड में भाग ले सकते हैं.
5- पहले राउंड की सीट स्वीकार करने वाले अगले राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते.
6- काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा. फिर उन्हें संबंधित AIIMS संस्थान में निर्धारित शुल्क जमा करनी होगी. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्स शुरू होगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें