Last Updated:October 28, 2025, 12:50 IST
मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने इन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां मैथिली का सीधा मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है.

बिहार के चुनावी रण में मैथिली ठाकुर के नाम की खूब चर्चा है, बीजेपी ने इन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां मैथिली का सीधा मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है. मैथिली की चर्चा यूं ही नहीं हैं, राजनीति में आए अभी 15 दिन भी नहीं हुए, लेकिन मैथिली का नाम दो विवादों से जुड़ चुका है.
उन्होंने जीत के बाद अलीनगर विधानसभा सीट का नाम बदलने का दावा किया है, तो वहीं पाग का सम्मान न करने को लेकर भी उन्हें निशाना बनाया जा चुका है. शायद यही वजह है कि कुछ लोग मैथिली के राजनीति में आने के फैसले से सहमत हैं तो कुछ का कहना है कि मैथिली अच्छी गायिका हैं और उन्हें उसी पर ध्यान देना चाहिए था.
Ambar BajpaiDeputy News Editor
मैं इस समय News18 App टीम का हिस्सा हूं. इससे पहले मैंने, अमर उजाला, हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया है. साथ ही टाइम्स नाउ, जागरण और टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट में राजनीति, इतिहास, शिक्षा, साहित्...और पढ़ें
मैं इस समय News18 App टीम का हिस्सा हूं. इससे पहले मैंने, अमर उजाला, हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया है. साथ ही टाइम्स नाउ, जागरण और टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट में राजनीति, इतिहास, शिक्षा, साहित्...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 28, 2025, 12:45 IST
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


4 days ago
