Last Updated:August 20, 2025, 04:55 IST
LCA Mark 1A fighter jets: प्रधानमंत्री मोदी ने 97 LCA Mark 1A लड़ाकू विमानों की खरीद मंजूरी दी है. HAL अब इन्हें भारत में ही बनाएगा. इसकी मैक्सिमम स्पीड 1975 किलोमीटर प्रति घंटे है.

नई दिल्ली: भारत ने 97 LCA Mark 1A लड़ाकू विमानों की खरीद को हरी झंडी दे दी है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया. अब ये सारे विमान Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के प्लांट्स में भारत में ही बनेगे. मतलब साफ- ‘Make in India’ का बड़ा कदम और वायु सेना की ताकत में भी जबरदस्त बढ़ोतरी.
LCA Mark 1A: टेक्नोलॉजी का सुपर स्टार
यह कोई साधारण विमान नहीं है. LCA Mark 1A में लगे हैं अत्याधुनिक एवियोनिक्स, मल्टी-फंक्शन रडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम. मतलब दुश्मन को देखो और मारो, सब एकदम सटीक. इसके सेंसर और हथियार इसे चौथी और आधी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के बराबर बनाते हैं.
इसमें लगा GE F404 इंजन इसे तेज और हर मिशन के लिए दमदार बनाता है. इसकी मैक्सिमम स्पीड लगभग Mach 1.6 यानी लगभग 1975 किलोमीटर प्रति घंटे है. सबसे खास बात, इसका 65% हिस्सा भारत में ही बनेगा. स्वदेशी, आत्मनिर्भर और गर्व वाली बात!
भारत की ताकत कैसे बढ़ेगी?
वर्तमान में हमारी वायु सेना के पास 31 स्क्वाड्रन हैं, जबकि जरूरत 42 की है. LCA Mark 1A आने से ये खाली जगह भर जाएगी. इसके अलावा, यह विमान भारत की सामरिक ताकत बढ़ाएगा और दुश्मन के लिए सिरदर्द बनेगा. यह प्रोग्राम भारतीय वायु सेना को MiG-21 के बेड़े को बदलने में मदद करेगा. सरकार अगले कुछ हफ्तों में MiG-21 विमानों को धीरे-धीरे रिटायर कर रही है.
उत्पादन में भारत की ताकत
HAL ने बेंगलुरु, नासिक और हैदराबाद में उत्पादन लाइनों की तैयारी कर ली है. हैदराबाद की VEM टेक्नोलॉजीज ने HAL को पहला स्वदेशी फ्यूजलेज असेंबली सौंपा. मतलब, अब विमान का हर बड़ा हिस्सा भारत में ही बन रहा है. इससे सिर्फ वायु सेना की ताकत नहीं बढ़ेगी, बल्कि रोजगार और टेक्नोलॉजी में भी बढ़ोतरी होगी.
‘Make In India’ डिफेंस तकनीक
LCA Mark 1A आने वाले समय में भारतीय वायु सेना की रीढ़ बनेगा. यह सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भर डिफेंस तकनीक का भी बड़ा कदम है. आने वाले सालों में यह विमान भारत की सुरक्षा और ताकत दोनों के लिए गेम चेंजर साबित होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 20, 2025, 04:55 IST