10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 94%, UPSC में 106 रैंक, अब बनेंगी गी सरकारी अफसर

3 weeks ago

Last Updated:August 03, 2025, 07:53 IST

Mahi Sharma IPS Success Story: मध्य प्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे राजगढ़ की माही शर्मा किराना व्यापारी की बेटी हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में 106वीं रैंक के साथ सिविल सर्विस में सरकारी नौकरी का स...और पढ़ें

10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 94%, UPSC में 106 रैंक, अब बनेंगी गी सरकारी अफसरMahi Sharma UPSC: माही शर्मा ने NCERT किताबों से शुरू की थी तैयारी

हाइलाइट्स

माही शर्मा मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं.उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की.फिलहाल आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं.

नई दिल्ली (Mahi Sharma IPS Success Story). कुछ करने का इरादा मजबूत हो तो कोई भी रुकावट आपका रास्ता नहीं रोक सकती है. आप हर मुश्किल पार कर अपनी मंजिल हासिल कर ही लेंगे. मध्य प्रदेश की माही शर्मा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. माही शर्मा धार जिले के छोटे से कस्बे राजगढ़ की रहने वाली हैं. उनके पिता किराना व्यापारी हैं और मां होममेकर. माही शर्मा ने अपनी मेहनत के दम पर UPSC परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी का सपना साकार किया है.

मध्य प्रदेश की बिटिया माही शर्मा का जन्म 30 जुलाई 2000 को उज्जैन के नागदा में हुआ था. हालांकि वह पली-बढ़ी धार के राजगढ़ में हैं. माही शर्मा बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं. उन्होंने देश की टॉप सरकारी नौकरी का सपना देखा और कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही उसकी तैयारी में जुट गईं. इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, असफलता का दर्द भी झेला.. लेकिन किसी भी मोड़ पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. पढ़िए ट्रेनी आईपीएस माही शर्मा की सक्सेस स्टोरी (UPSC Success Story).

स्कूल में टॉपर थीं माही शर्मा

माही शर्मा ने श्री राजेंद्र विद्या संस्कार धाम से शुरुआती पढ़ाई-लिखाई की. उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी इसी स्कूल से दी थी. इसमें उन्होंने 10 सीजीपीए हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने राजगढ़ के न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी. इसमें उन्होंने 94.2% मार्क्स स्कोर किए थे. इंटर में माही शर्मा ने जिला टॉपर लिस्ट में जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने इंदौर में स्थित Govt Model Autonomous Holkar Science College से कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की थी.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे की?

माही शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के 2 अटेंप्ट दिए थे. पहले में वह असफल हो गई थीं. फिर 2023 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 106वीं रैंक हासिल कर उन्होंने सरकारी नौकरी का सपना पूरा किया. माही शर्मा ने बताया कि यूपीएससी का उनका सफर सेल्फ स्टडी से शुरू हुआ था. यूपीएससी सिविल सेवा सिलेबस के हिसाब से वह विभिन्न विषयों की NCERT किताबें पढ़ती थीं. इससे उन्हें अपना फाउंडेशन बनाने में मदद मिली. हालांकि इकोनॉमी और भूगोल जैसे जटिल विषय समझने में थोड़ी परेशानी होती थी.

दूसरे अटेंप्ट में ऐसे मिली सफलता

यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में असफल होने के बाद उन्हें अपनी कमजोरियां समझ में आ गई थीं. उन पर मेहनत करने के लिए वह मध्य प्रदेश से दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं. यहां उन्होंने NEXT IAS नामक कोचिंग संस्थान के फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लिया. इससे उनके कॉन्सेप्ट स्पष्ट हुए और उन्हें सभी टॉपिक्स समझने में मदद मिली. 1 साल की फोकस्ड तैयारी के बाद ट्रेनी आईपीएस अफसर माही शर्मा ने 2023 में सिविल सर्विस परीक्षा दी और वह उसमें सफल भी हो गईं.

आसान नहीं था सफर

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के दौरान माही शर्मा ने 6 परेशानियों का सामना किया-

सेल्फ डाउट दिल्ली में रहने की समस्या होम सिकनेस अकेलापन इकोनॉमी और भूगोल जैसे विषयों को समझने में परेशानी सिलेबस कवर करने में दिक्कत.

यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए खास टिप्स

माही शर्मा इन दिनों आईपीएस ट्रेनिंग ले रही हैं. इसके बाद ही उन्हें पहली पोस्टिंग मिलेगी. माही शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खास टिप्स शेयर किए हैं-

खुद पर और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें. यूपीएससी सफर के दौरान धैर्य रखें. खुद के साथ ईमानदारी बरतें. यूपीएससी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझें. तैयारी की शुरुआत में अपनी किताबें फाइनल कर लें. फिर मुख्य परीक्षा हो जाने तक उन्हीं किताबों से पढ़ाई करें. यूपीएससी परीक्षा खत्म हो जाने तक कई बार रिवीजन करें. करेंट अफेयर्स पर अच्छी कमांड बनाएं. जो टॉपिक बहुत जरूरी न लगे, उस पर समय बर्बाद न करें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 02, 2025, 16:09 IST

homecareer

10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 94%, UPSC में 106 रैंक, अब बनेंगी गी सरकारी अफसर

Read Full Article at Source