100000 पोलिंग बूथ के CCTV देखने में 273 साल लगेंगे, राहुल गांधी को EC का जवाब

21 hours ago

Last Updated:August 08, 2025, 19:53 IST

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी, जिस पर आयोग ने कहा कि एक लाख पोलिंग बूथ की फुटेज देखने में 273 साल लगेंगे. राहुल ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप ...और पढ़ें

100000 पोलिंग बूथ के CCTV देखने में 273 साल लगेंगे, राहुल गांधी को EC का जवाबईसी ने राहुल गांधी के सीसीटीवी फुटेज से जुड़े सवाल का जवाब दिया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उस मांग पर बड़ा दिलचस्प जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने पूरे देश की मतदाता सूची को डिजिटल स्वरूप में प्रदान करने और सीसीटीवी फुटेज देने की बात कही थी. आयोग ने शुक्रवार को कहा, “एक लाख पोलिंग बूथ की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा यानी देखने में एक लाख दिन यानी 273 साल लगेगा, जिसका कोई कानूनी परिणाम संभव नहीं… कोई भी उम्मीदवार अगर चुनाव के खिलाफ याचिका दाखिल करता है तो सीसीटीवी फुटेज रखी जाती है, नहीं तो उसे रखने का कोई मतलब नहीं है.”

दरअसल, राहुल गांधी ने आरोप और सवाल किया था कि पोलिंग बूथ के सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं. उन्होंने पूछा, “विपक्ष को डिजिटल मतदाता सूची क्यों नहीं मिल रही? सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं, ऐसा क्यों और किसके कहने पर हो रहा है? फर्जी मतदान और मतदाता सूची में गड़बड़ी क्यों की गई? विपक्षी नेताओं को क्यों डराया, धमकाया जा रहा है? साफ-साफ बताओ कि क्या चुनाव आयोग अब भाजपा का एजेंट बन चुका है?”

उन्होंने दावा किया था कि यदि इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो वह यह साबित कर देंगे कि प्रधानमंत्री वोट की चोरी करके इस पद पर आए हैं. राहुल गांधी ने यह दोहराया कि सिर्फ 25 सीटों के कारण आज नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन जीता लेकिन छह महीने बाद आश्चर्यजनक नतीजे आए.” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ पांच महीने के भीतर एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट दिया और इन सभी ने भाजपा को वोट दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची और मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज मांगे गए तो उसने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का अध्ययन किया गया. राहुल गांधी ने कहा, ‘यह साबित हो गया कि लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में भाजपा ने वोट की चोरी की है.’ उन्होंने दावा किया कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के विश्लेषण से स्पष्ट हो गया है कि हर छह वोट में से एक वोट की चोरी की गई है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 08, 2025, 19:35 IST

homenation

100000 पोलिंग बूथ के CCTV देखने में 273 साल लगेंगे, राहुल गांधी को EC का जवाब

Read Full Article at Source