हिमाचल में हादसाः सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी, चालक की मौत, विस्फोट होने से बचा

15 hours ago

Last Updated:July 09, 2025, 11:38 IST

कांगड़ा जिले के देहरा में गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटने से चालक दीप चंद की मौत हो गई और दो कर्मचारी घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने गैस एजेंसी पर नाराजगी जताई.

हिमाचल में हादसाः सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी, चालक की मौत, विस्फोट होने से बचा

प्रत्यक्षदर्शी संजय डोगरा ने बताया कि हादसा गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ.

हाइलाइट्स

गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटने से चालक की मौत.हादसे में दो कर्मचारी घायल, विस्फोट से बाल-बाल बचे.ग्रामीणों ने गैस एजेंसी पर नाराजगी जताई.

ब्रजेश्वर साकी

देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के बेह ढोंटा क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा पेश आया. घटना के बाद अफरा-तफरा मच गई, क्योंकि एक गैस सिलेंडरों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चालक दीप चंद (निवासी जलंधर लाहड़, देहरा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी देवेंद्र सिंह पिंटू और कमल घायल हो गए. गनीमत रही कि हादसे में गाड़ी में रखे सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट और घायलों को निकाला.

प्रत्यक्षदर्शी संजय डोगरा ने बताया कि हादसा गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. उन्होंने गंभीर रूप से घायल देवेंद्र सिंह को अपनी गाड़ी में सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. कमल को हल्की चोटें आई हैं और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार आकाश गैस सर्विस देहरा (HP गैस) की यह गाड़ी मंगलवार सुबह बेह ढोंटा क्षेत्र में गैस सिलेंडर सप्लाई के लिए जा रही थी, इसी दौरान मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर सप्लाई के लिए जो गाड़ी इस्तेमाल की जा रही थी, वह काफी पुरानी थी और उसमें पहले भी तकनीकी खामियों की शिकायतें सामने आ चुकी थीं. हादसे के बाद ग्रामीणों में गैस एजेंसी और प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिली. लोगों का कहना है कि सिलेंडर ढुलाई में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है. फिलहाल मोइन पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पूरे इलाके में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. लोगों ने प्रशासन और गैस एजेंसी से मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए गैस सिलेंडर सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की तकनीकी जांच कराई जाए ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Kangra,Kangra,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source