हमीरपुर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दांव पर बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा

1 month ago

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट चुनावों में हॉटकेक बनी हुई है.

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट चुनावों में हॉटकेक बनी हुई है.

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला लोकसभा सीटों पर लगातार दो बार से बीजेपी का क ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 18, 2024, 18:30 ISTEditor picture

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ कुछ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. यहां दोनों ही चुनावों को लिए लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों में हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट हॉटकेक बनी हुई है. क्योंकि यहां लोकसभा के साथ चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. विधानसभा की जिन छह सीटों पर एक जून को वोट डाले जाएंगे उनमें धर्मशाला, लाहौल और स्पीती, सुजानपुर, बड़सर, गंगरोट और कुटलेहार शामिल हैं. इनमें चार सीटें हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में आती हैं.हमीरपुर लोकसभा की सुजानपुर, बड़सर, गगरेट और कुटलेहर विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

छह कांग्रेसी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के साथ 68 सदस्यीय विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के सदस्यों की संख्या 40 से घटकर 34 हो गई है. विधानसभा में 25 सदस्यों वाली बीजेपी को तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. खाली हुई ये छह सीट सरकार गिरा सकती हैं या बना सकती हैं क्योंकि सदन में बहुमत के लिए 35 विधायकों की जरूरत है. हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का गृह जिला है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, दोनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नादौन और हरोली विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए यहां मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो चला है. कांग्रेस और बीजेपी के लिए ये सीटें नाक का सवाल बन गई हैं.

उधर, लोकसभा चुनाव की बात करें तो हिमाचल प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, दोनों के लिए हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में काफी कुछ दांव पर है. मौजूदा बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर (सदर) सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जो कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

हमीरपुर लोकसभा सीट
हमीरपुर लोकसभा सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा है. अनुराग सिंह ठाकुर लगातार चार बार यहां से सांसद हैं. अनुराग सिंह ठाकुर से पहले 2007 के उपचुनाव में बीजेपी के ही प्रेम कुमार धूमल विजयी हुए थे. धूमल से पहले 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में बीजेपी के ही सुरेश चंदेल कमल के निशान पर चुनाव जीते थे. चंदेल से पहले 1996 में यह सीट कांग्रेस के विक्रम सिंह के पास थी. और विक्रम सिंह से पहले 1989 और 1991 के चुनाव में इस पर बीजेपी का कब्जा था. कुल मिलाकर लोकसभा में तो बीजेपी की स्थिति मजबूत बनी हुई है, लेकिन विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को पूरा जोर लगाना होगा.

(इनपुट भाषा से)

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Anurag thakur, Congress, Hamirpur news, Himachal pradesh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shimla News

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 18:28 IST

Read Full Article at Source