सोनिया गांधी से मिलकर रोने वाला कौन? राहुल के दावे पर सामने आए BJP सांसद

1 month ago

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा था कि वह जेल नहीं जाना चाहते. (File Photo)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा था कि वह जेल नहीं जाना चाहते. (File Photo)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि महार ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 18, 2024, 14:11 ISTEditor picture

छत्रपति संभाजीनगर. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से नहीं मिले थे.

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि वह ‘इस ताकत से और नहीं लड़ सकते और वह जेल नहीं जाना चाहते.’

राहुल गांधी के दावे पर अशोक चव्हाण का जवाब
इस पर जवाब देते हुए चव्हाण ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली में बयान दिया और किसी का नाम नहीं लिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर वह मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं तो यह अतार्किक और बेबुनियाद है. सच तो यह है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने तक मैं पार्टी मुख्यालय में काम कर रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और कुछ देर बाद पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया. तब तक किसी को नहीं पता था कि मैंने इस्तीफा दे दिया है.’

ये भी पढ़ें- हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार की पिटाई, 6 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस बोली- अजान के वक्त…

चव्हाण ने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी से कभी नहीं मिला. यह कहना बेबुनियाद है कि मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. यह चुनाव के दृष्टिकोण से दिया गया एक राजनीतिक बयान है.’

बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में उन्हें महाराष्ट्र से टिकट दिया था, जिसके बाद वह राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Sonia Gandhi

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 14:11 IST

Read Full Article at Source