सेना में निकली है अग्निवीर की भर्ती, तुरंत भरें फॉर्म, ये है लास्ट डेट

1 month ago

Agniveer Bharti 2024 : अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना ने युवाओं से अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए 22 मार्च अंतिम तिथि है. इस तरह आवेदन के लिए बस चार दिन का और मौका है. भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन रिक्रूटमेंट जोन के अनुसार जारी किए हैं. जिसमें लिखित परीक्षा के बाद रिक्रूटमेंट रैली की तारीख के बारे में भी जानकारी दी गई है.

अग्निवीर भर्ती 2024 के तहत भातीय सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (Agniveer GD), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और आठवीं पास के पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन सेना की भर्ती वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना है.

Agniveer Bharti 2024 : चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दो फेज होंगे. फेज-1 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE) होगी. जबकि फेज-2 में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होंगे. इस बार चयन प्रक्रिया में भारतीय सेना ने बदलाव किया है. सेना में अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए टाइपिंग टेस्ट भी होगा. इसकी प्रैक्टिस सेना की वेबसाइट पर की जा सकती है.

 Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं. इसका पेमेंट ऑनलाइन/नेट बैंकिंग/यूपीआई के जरिए किया जा सकता है.

 Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता

उम्र सीमा- अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. जन्म 1 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता- अग्निवीर जीडी के लिए 45% मार्क्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए. अगर लाइट मोटर वीकल ड्राइविंग लाइसेंस है तो ड्राइवर की भर्ती में वरीयता प्रदान की जाएगी. जबकि अग्निवीर टेक्निकल के लिए साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से 50% मार्क्स से 12वीं पास होना चाहिए. साथ में इंग्लिश भी होनी जरूरी है. या 10वीं 50% से पास करके आईटीआई किया होना चाहिए.

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल – 12वीं 60% मार्क्स से पास होना चाहिए. 12वीं में इंग्लिश और मैथमेटिक्स में 50% मार्क्स होने चाहिए. 12वीं में अकाउंट्स/बुक कीपिंग विषय होना जरूरी है.

अग्निवी ट्रेड्समैन- अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं और 10वीं पास होना जरूरी है.

Army Agniveer Bharti 2024 : शारीरिक मापदंड

लंबाई : अग्निवीर जीडी/टेक्निकल/ट्रेड्समैन – 169 सेमी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल- 162 सेमी
सीने का साइज : अग्निवीर भर्ती के लिए सीना 77 सेमी (+5 सेमी फूलना चाहिए) होना चाहिए.

Agniveer Bharti 2024 : रिक्रूटमेंट रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट

दौड़- 5 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा.
बीम पुलअप्स- 10
9 फीट की कूद- क्वॉलिफाइंग
जिग-जैग बैलेंसिंग- क्वॉलिफाइंग

आर्मी अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

ये भी पढ़ें 

Army Bharti 2024 : कराते हैं पूजा-पाठ और है यह डिग्री, तो सेना में मिलेगी नौकरी, निकली है ऑफिसर की भर्ती
Army Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर के बाद निकली एक और भर्ती, मिलेगी शानदार नौकरी, बंद होने वाला है आवेदन

.

Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Government jobs, Indian Army Recruitment

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 15:03 IST

Read Full Article at Source