Last Updated:January 17, 2026, 10:50 IST
दिघे के घर लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला और चोरी की इस वारदात का पता चला. उन्होंने तुरंत सहकारनगर पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया है और इलाके के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच की जा रही है.
प्रतीकात्मक पुणे के रिहायशी क्षेत्र में चोरी की सामने आई है. चोरों ने एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर बेडरूम में रखी एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली. घटना धनकवड़ी इलाके की बताई जा रही है. एक इस मामले में सहकारनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता संजय सदाशिव दिघे (उम्र 55 वर्ष) धनकवड़ी की ‘राजमुद्रा सोसाइटी’ में रहते हैं. 12 जनवरी की आधी रात के करीब चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में प्रवेश किया. दिघे ने अपने बेडरूम की अलमारी के ऊपर खाली जगह पर एक बैग में एक लाख रुपये नकद रखे थे. चोरों ने जब अलमारी की तलाशी ली, तो उन्हें वह बैग मिल गया. बैग खोलते ही उसमें रखे पैसे देखकर चोर उसे लेकर फरार हो गए.
सुरक्षा गार्ड के बावजूद हो गई चोरी
दिघे के घर लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला और चोरी की इस वारदात का पता चला. उन्होंने तुरंत सहकारनगर पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया है और इलाके के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच की जा रही है. सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी करने से निवासियों में डर का माहौल है.
चुनाव के समय जब पुलिस गश्त बढ़ी हुई है. ऐसे में घरफोड़ी की ऐसी घटनाएं होने से नागरिकों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस फिलहाल इस इलाके के पुराने अपराधियों से पूछताछ कर रही है. चोरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.
First Published :
January 17, 2026, 10:50 IST
सीसीटीवी-सुरक्षा गार्ड थे मौजूद, फिर भी बंद पड़े घर से लाख रुपए उड़ा ले गए चोर
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


2 hours ago
