Live now
Last Updated:July 28, 2025, 06:59 IST
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी चर्चा होगी. लोकसभा में खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बहस की शुरुआत करेंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी हिस...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज 16 घंटे चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी चर्चा शुरू होने जा रही है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए इस सैन्य अभियान पर लोकसभा में दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर कुल 16 घंटे की चर्चा होगी और मंगलवार 29 जुलाई को राज्यसभा में भी इस पर बहस शुरू होगी. इस बीच, विपक्षी INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स आज सुबह 10 बजे एक रणनीतिक बैठक करेंगे, ताकि इस मुद्दे पर साझा रणनीति बनाई जा सके.
Sansad Live Updates: पहलगाम हमला, विदेश नीति पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
Operation Sindoor Parliament Live Updates: लोकसभा में आज कांग्रेस सहित विपक्षी दल सरकार पर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में हैं. वे पहलगाम हमले में कथित खुफिया चूक और भारत की विदेश नीति, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावों पर सवाल उठाने की योजना बना रहे हैं. सरकार ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा है कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संपर्क के जरिए युद्धविराम हुआ.
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने विपक्ष की मांग पर जोर देते हुए कहा, ‘INDIA गठबंधन चाहता था कि ऑपरेशन सिन्दूर पर सदन में चर्चा हो और प्रधानमंत्री इस पर बोलें, क्योंकि इसे लेकर दुनिया भर से कई तरह की बातें सामने आई हैं.” राजद सांसद अभय कुशवाहा ने अलग नियम बनाकर चर्चा की मांग की और सरकार से पूछा कि वह इस चर्चा से क्यों घबरा रही है. वहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने विपक्ष को चुनौती दी कि ‘जिन्होंने चर्चा की मांग की थी, उन्हें अब सदन से भागना नहीं चाहिए.’
Parliament Monsoon Session Live Updates: हमारी सेनाओं ने इतिहास रचा - ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बीजेपी सांसद वीडी शर्मा
लोकसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इसके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सहयोगी इस अभियान का जोरदार समर्थन करने के लिए तैयार हैं. बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कहा, ‘दुनिया ने देखा है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने इतिहास रचा है, और इस पर सदन में चर्चा होगी.’ केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ऑपरेशन सिन्दूर को तीनों सेनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि दोनों सदनों में होने वाली चर्चा से देशवासियों को इसकी गहराई से जानकारी मिलेगी. बीजेपी सांसदों जैसे अनुराग ठाकुर, निशिकांत दूबे और क्षेत्रीय नेताओं जैसे टीडीपी के लवु श्रीकृष्ण देवरायलु और जी.एम. हरीश बालयोगी के सरकार के पक्ष को मजबूत करने की उम्मीद है.
Parliament Monsoon Session Live : सेना ने दिखाया ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम
भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को दिखाते हुए एक वीडियो X पर शेयर किया है. इसमें इस अभियान की सटीकता और प्रभावशीलता को दर्शाया गया है. यह अभियान 7 मई 2025 को शुरू किया गया था, जिसका मकसद 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल आतंकियों के आकाओं को सबक सिखाना था. भारतीय सेना ने इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए पाकिस्तान और PoK में स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था.
*OP SINDOOR* #NorthernCommand played a pivotal role in Operation Sindoor, executing precision strikes with strategic brilliance. From planning to execution, #NorthernCommand led with unmatched coordination, resilience, and courage. The operation dealt a crippling blow to… pic.twitter.com/3t6XpZK8U7
— NORTHERN COMMAND – INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) July 27, 2025
Location :
New Delhi,Delhi