श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर हादसा, 10 लोगों की मौत, SDRF की टीम पहुंची

1 month ago

श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर दर्दनाक हादसा. (इमेज- सांकेतिक)

श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर दर्दनाक हादसा. (इमेज- सांकेतिक)

कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर ग ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 29, 2024, 10:41 ISTEditor picture

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हाईवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. रामबन जिले में शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच दस यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि मृतकों में जम्मू के अंब गरोटा गांव के कार चालक 47 वर्षीय बलवान सिंह और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.

.

Tags: Jammu and kashmir, Road accident

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 10:36 IST

Read Full Article at Source