वो तीन मह‍िला, एक सीक्रेट ईमेल और... क्‍या था चैतन्‍यानंद का 'VVIP खेल'?

3 weeks ago

Last Updated:September 25, 2025, 09:11 IST

Swami Chaitanyananda: श्री शारदा इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व डायरेक्‍टर स्‍वामी चिन्‍मयानंद सरस्‍वती पर छात्राओं ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है. सनसनीखेज खुलासे के बाद आरोपी बाबा की तलाश की जा रही है.

वो तीन मह‍िला, एक सीक्रेट ईमेल और... क्‍या था चैतन्‍यानंद का 'VVIP खेल'?स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर कई छात्राओं ने यौन उत्‍पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Swami Chaitanyananda: दक्षिण दिल्ली स्थित एक शिक्षण संस्थान से जुड़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण और छात्राओं के करियर को बर्बाद करने जैसे संगीन आरोप लगे हैं. खुद को आध्‍यात्मिक गुरु बताने वाला यह बाबा बड़ा कांडी निकला. एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनभर से ज्‍यादा छात्राओं ने चिन्‍मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी बाबा लंबे समय से छात्राओं के साथ खिलवाड़ कर रहा था. लेकिन कहते हैं न कि हर पापी के पाप का घड़ा एक दिन जरूर फूटता है. चिन्‍मयानंद के साथ भी कुछ वैसा ही हुआ. काली दुनिया का राज जबसे सामने आया है, बाबा के VVIP खेल का पर्दाफाश हुआ.

चिन्‍मयानंद की काली दुनिया को लोगों के सामने लाने में श्री शारदा इंसटीट्यूट ऑफ इंड‍ियन मैनेजमेंट की एक पूर्व छात्रा और इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्‍टन ने अहम भूमिका निभाई. दरअसल, यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब एक पूर्व छात्रा का पत्र और भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन का ईमेल दोनों ही संस्थान को कुछ दिनों के अंदर प्राप्त हुए. इन शिकायतों ने शारदा पीठ और संस्थान की गवर्निंग काउंसिल को चौंका दिया. पूर्व छात्रा की चिट्ठी और ग्रुप कैप्‍टन के ईमेल ने बाबा और उनके तीन महिला सहयोगियों की साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

VVIP संग तस्‍वीर से बनाई ठसक

एफआईआर और छात्राओं के आरोपों के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद ने मठ के कमरे में वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के साथ अपनी फर्जी तस्वीरें लगाई थीं. इन फर्जी फोटो का मकसद संस्थान और मठ में अपना रुतबा कायम रखना और छात्राओं व स्टाफ पर दबाव बनाना था. आरोपी बाबा इसके दम पर अपनी ठसक बनाने में कामयाब भी रहा.

ऐसे खुला भेद

शारदा पीठ की एक पूर्व छात्रा (जिसने इसी साल संस्थान से पढ़ाई पूरी की थी) ने 28 जुलाई को संस्‍थान के प्रशासन को पत्र लिखा. यह पत्र 31 जुलाई को रिसीव हुआ. इसमें छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.
इसके बाद, 1 अगस्त को भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन का ईमेल आया. उन्होंने बताया कि उन्हें भी एयरफोर्स परिवारों की कई छात्राओं से यौन शोषण की शिकायतें मिली हैं.

मचा कोहराम

इन शिकायतों के बाद 3 अगस्त को संस्थान की गवर्निंग काउंसिल ने 30 से ज्यादा छात्राओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. पुलिस अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज कर चुकी है. इनमें ज्यादातर छात्राएं गरीब तबके या फिर फौजी परिवारों से ताल्‍लुक रखती हैं. आरोप है कि चैतन्यानंद और उनकी महिला सहयोगियों ने छात्राओं के एजुकेशन से जुड़े असली सर्टिफिकेट अपने कब्जे में ले लिए. इस वजह से विरोध करने वाली छात्राओं की पढ़ाई और करियर खतरे में पड़ गया.

छात्राओं को ले गया था ऋषिकेश

मार्च 2025 में स्वामी ने नई कार की पूजा के लिए कुछ छात्राओं को ऋषिकेश ले गया था. आरोप है कि वापसी के दौरान उन्होंने लड़कियों पर अश्लील कमेंट किए. लौटने के बाद महिला स्टाफ ने छात्रा को स्वामी के साथ हुए चैट डिलीट करने के लिए मजबूर किया. छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि होली के बाद स्वामी ने उसे ऑफिस बुलाया और ‘बेबी’ कहकर संबोधित किया. इसके अलावा मोबाइल से वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजा. जून 2025 में 35 लड़कियों को एक कमर्शियल यात्रा पर ऋषिकेश ले जाया गया. वहां, स्वामी रात को छात्राओं को बुलाते थे. जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया और उसके सारे असली सर्टिफिकेट रख लिए.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 25, 2025, 09:11 IST

homedelhi

वो तीन मह‍िला, एक सीक्रेट ईमेल और... क्‍या था चैतन्‍यानंद का 'VVIP खेल'?

Read Full Article at Source